newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs NZ 2nd ODI: टॉस जीतते ही भूले रोहित शर्मा, लोगों ने दिए रिएक्शन, आप भी हंसी नहीं रोक पाओगे

IND vs NZ 2nd ODI: वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ जैसे ही सिक्का उछालते है फिर वो बताते है कि रोहित शर्मा टॉस जीत गए हैं। इस पर रेफरी भारतीय कप्तान से फैसला जानने की कोशिश करते है। हालांकि टॉस दौरान रोहित शर्मा अपना फैसला ही भूल जाते है कि पहले गेंदबाजी करे या फिर बैटिंग।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेल जा रहा है। एक तरफ जहां टीम इंडिया दूसरा मैच जीतना चाहेगा और सीरीज में अजय बढ़त बनाने के इरादे उतरेगी। वहीं दूसरी ओर कीवी टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। जिसे सीरीज में वो फिर से वापसी कर सके। सीरीज को 1-1 बराबरी कर सके। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता लिया है। उन्होंने कीवी टीम को पहले बैटिंग का न्योता दिया है। लेकिन टॉस जीतते ही कप्तान रोहित शर्मा कंफ्यूज दिखाए दिए। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ जैसे ही सिक्का उछालते है फिर वो बताते है कि रोहित शर्मा टॉस जीत गए हैं। इस पर रेफरी भारतीय कप्तान से फैसला जानने की कोशिश करते है। हालांकि टॉस दौरान रोहित शर्मा अपना फैसला ही भूल जाते है कि पहले गेंदबाजी करे या फिर बैटिंग। मैच रेफरी थोड़ी देर तक उन्हें देखते रहते है। फिर कुछ देर सोचने के बाद रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हैं। वहीं इस दौरान कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम उनके अंतिम निर्णय लेने के बाद मुस्कुराते है।

IND vs NZ: फ्री में उठा सकते हैं आप ODI मैच का लुत्फ, यहां जानिए पूरी जानकारी

लोगों के रिएक्शन-

वहीं रोहित शर्मा के इस वीडियो को देखकर फैन्स को सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स ने रोहित शर्मा पर फिल्मी अंदाज के जरिए मीम्स बना रहे हैं। एक यूजर ने रोहित शर्मा को आमिर खान की फिल्म गजनी  बता दिया।

बता दें कि इससे पहले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया दिया था। इस मैच के हीरो शुभमन गिल रहे थे जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी। वो ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने थे।