newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

England vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, एक साथ 7 सदस्य आए कोरोना की चपेट में

England vs Pakistan: इसके अलावा ईसीबी ने कहा, “बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान के खिलाफ रॉयल लंदन वनडे और विटालिटी टी20 कार्यक्रम के अनुसार होंगे। बेन स्टोक्स की टीम में वापसी होगी और वह टीम के कप्तान होंगे।”

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का कहर अब खेल पर भी दिखाई दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल पाक के खिलाफ सीरीज से पहले की इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए है। उससे जुड़े 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव आई हैं। ये जानकारी खुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साझा की है। बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 8 जुलाई से कार्डिफ में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। ऐसे में इंग्लैंड टीम के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है।

Eng vs Pak

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, “सोमवार को ब्रिस्टल में पीसीआर टेस्ट किया गया था और बोर्ड पुष्टि करता है तीन खिलाड़ी और मैनेजमेंट के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी आईसोलेशन में भेजे गए हैं।”

ऐसी स्थिति में ईसीबी को पाकिस्तान के साथ तय कार्यक्रम के अनुसार सीरीज कराने के लिए नई टीम का चयन करना होगा।

इसके अलावा ईसीबी ने कहा, “बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान के खिलाफ रॉयल लंदन वनडे और विटालिटी टी20 कार्यक्रम के अनुसार होंगे। बेन स्टोक्स की टीम में वापसी होगी और वह टीम के कप्तान होंगे।”

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड और वेल्स के सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा ब्रिस्टल के स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के साथ समन्वय कर हम सरकार के क्वारंटीन प्रोटोकॉल के तहत काम करेंगे।” ईसीबी ने बताया कि आने वाली टीम और सहायक स्टाफ के सदस्यों का पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।