newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afridi on Virat Kohli: खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

Virat Kohli: वर्तमान में विराट कोहील की खराब फॉर्म उनके लिए व टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। वह पिछले कुछ समय से शतक तो छोड़ो अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं।

नई दिल्ली। आने वाली तारीख 28 को एशिया कप व पूरे विश्व क्रिकेट के सबसे बड़ा महामुकाबला होने जा रहा है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी। भारत इस मैच में पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जानकारी के लिए बता दें कि उस वक्त वर्तमान में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कप्तान थे। उस दौरान टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद से ही भारतीय टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। वर्तमान में भारत की कप्तानी हिटमैन रोहित शर्मा के पास है। अगर बात करे विराट कोहली के व्यक्तिगत फॉर्म की तो कह सकते हैं कि मौजूदा वक्त में वो अपनी जिंदगी की सबसे बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस बात को उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भी स्वीकार किया था।

virat kohli

विराट का फॉर्म टीम व उनके लिए परेशानी का कारण

वर्तमान में विराट कोहील की खराब फॉर्म उनके लिए व टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। वह पिछले कुछ समय से शतक तो छोड़ो अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। हाल में ही समाप्त हुई इंग्लैंड सीरीज में भी कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। वो इस दौरान 20 रन का भी आकड़ा पार नही कर पाए। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था। अब वह इस महीने से होने वाली एशिया कप में एक बार फिर से भारतीय टीम से जुड़ने वाले हैं। ऐसे में सब की नजर रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली पर होंगी। इन सब के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहित अफरीदी ने भी विराट के भविष्य को लेकर अपने बयान साझा किए हैं।


कोहली का भविष्य खुद उनके हाथ में- शाहिद अफरीदी


पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने विराट के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में विराट के भविष्य को लेकर बात करते हुए कहा है कि, ‘विराट का भविष्य उनके हाथ में है।’ इसक बाद एक फैन ने विराट की हालिया फॉर्म को लेकर पूछा तो इस पर अफरीदी ने कहा- ‘बड़े खिलाड़ी का मुश्किल वक्त में ही पता चलता है।’