newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC Test Rankings: टीम इंडिया को झटका, पहले नंबर से खिसकर तीसरे पायदान पर पहुंचा भारत

ICC Test Rankings: ताजा जारी हुई रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम छठे नंबर पर है। पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है। इसके अलवा टॉप 10 टेस्ट टीमों में श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम शामिल है।

नई दिल्ली। भारतीय किक्रेट टीम के लिए साल 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें टीम इंडिया पहले नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गई। रैंकिंग में भारतीय इंडिया को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया टीम पहले नंबर पर आ गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम को एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत से फायदा पहुंचा है। वहीं भारत को इस सीरीज में हार से काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई ने मई 2020 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप रैकिंग हासिल की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 119 अंकों के साथ पहले नबंर पर है।

न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर बरकरार

ICC टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड 117 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड टीम बांग्लादेश से सीरीज ड्रॉ होने के बाद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने में कामयाब रही। वहीं टीम इंडिया 116 अंक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। इसके अलावा बात दक्षिण अफ्रीका की करें, तो उसकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। टीम एक पायदान ऊपर चढ़कर 101 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर आ गई है।

पाकिस्तान को एक रैंकिंग का नुकसान

ताजा जारी हुई रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम छठे नंबर पर है। पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है। इसके अलवा टॉप 10 टेस्ट टीमों में श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम शामिल है।

अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने पर विराट का फैसला

दुनियाभर के बेहरतरीन किक्रटरों में शुमार विराट कोहली अब ‘कैप्टन कोहली’ के नाम से नहीं जाने जाएंगे। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने अब टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बात अगर कोहली के करियर की करें, तो कोहली भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। साल 2008 में करियर की शुरुआत कर कोहली ने किक्रेट की दुनिया में कई मुकाम हासिल किए। 12 सालों से ज्यादा के अनुभव के साथ कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए और कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। वहीं अब कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ नए सिरे से बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उनके इस फैसले पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी सहमति जताने हुए उनकी हौसला अफजाई की। अनुष्का ने कोहली की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मुझे आप पर गर्व है”।