newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Paralympics : जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड, तो पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई, वीडियो में देखिए क्या कहा

Sumit Antil: फोन पर बात करने से पहले पीएम मोदी ने सुमित अंतिल को लेकर एक ट्वीट भी किया था, जिसमें बधाई देते हुए लिखा था कि, “पैरालिंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है।

नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत का मान बढ़ाने वाले सुमित अंतिल की चर्चा इस वक्त पूरे देश में हो रही है। बता दें कि तमाम कठिनाईयों को पार करते हुए सुमित अंतिल ने देश का मान बढ़ाया है। सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। ऐसे में हर क्षेत्र से सुमित को बधाई संदेश मिल रहे हैं। बता दें कि सुमित ने फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 68.55 मीटर का थ्रो किया और स्वर्ण पदक जीता। भारत का यह दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले महिला निशानेबाज अवनि लेखरा ने आज सुबह स्वर्ण जीता था। भारत का इस पैरालंपिक में यह दूसरा स्वर्ण पदक है जबकि उसने कुल सात पदक अपने नाम किए हैं। वहीं सुमित की कामयाबी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोन कर उन्हें बधाई दी।

Sumit Antil

पीएम मोदी ने सुमित से फोन पर बात करते हुए उनकी जीवन में आई कठिनाईयों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, जीवन में इतनी कठिनाई पार की आपने, देश के नौजवानों को बहुत प्रेरणा मिलेगी, मेरी तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि, आपको और पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई।

बता दें कि जिस वक्त पीएम मोदी सुमित अंतिल से फोन पर बात कर रहे थे, उस दौरान सुमित के चेहरे पर जो गौरव का भाव था वो हर खिलाड़ी के लिए सपना होता है। बता दें कि भावुकता भरे इस क्षण में सुमित ने खुद को रोके रखा और पीएम मोदी की बात सुनते रहे।

फोन पर बात करने से पहले पीएम मोदी ने सुमित अंतिल को लेकर एक ट्वीट भी किया था, जिसमें बधाई देते हुए लिखा था कि, “पैरालिंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है। सुमित को प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। आप सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

बता दें कि सुमित ने पहले प्रयास में 66.95 मीटर के साथ फाइनल की शुरूआत की लेकिन उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर रहे। सुमित ने दूसरे प्रयास में 68.08, तीसरे में 65.27, चौथे में 66.71 मीटर का थ्रो किया जबकि उनका छठा और अंतिम थ्रो फाउल रहा। वहीं सुमित के पदक के साथ भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में आज पांचवां पदक अपने नाम किया है। उनसे पहले अवनि, देवेंद्र झाझरिया, सुंदर सिंह गुर्जर और योगेश काथुनिया ने भी आज देश के लिए पदक जीते थे। भारत अबतक इस पैरालंपिक में दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम कर चुका है।