newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh T-20 League: SYL vs FBA , Match 24, एक बार फिर आमने सामने प्रतिद्वंद्वी! कैसा रहेगा पिच का मिजाज? ये हो सकती है आपकी बेस्ट इलेवन?

Bangladesh T-20 League:सिएलहट की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, टीम अभी तक एक मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है। जबकि, उसके केवल तीन लीग मैच ही शेष रह गए हैं। वहीं, फॉर्चुन बारिसल की बात की जाए तो टीम ने अब तक खुद को साबित किया है, सोमवार को मिली धमाकेदार जीत से उसने इस बात की संभावना जीवंत कर दी है कि इस सत्र के लिए वो कपधारी बन सकती है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है।  

नई दिल्ली। बांगलादेश के सिएलहट अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को जब सिएलहट सनराइजर्स और फॉर्चुन बारिसल की टीमें भिड़ेंगी, तो दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की आस होगी। मुकाबला 8 बजे शाम से खेला जाएगा। सिएलहट की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, टीम अभी तक एक मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि उसके केवल तीन लीग मैच ही शेष रह गए हैं। वहीं, फॉर्चुन बारिसल की बात की जाए तो टीम ने अब तक खुद को साबित किया है, सोमवार को मिली धमाकेदार जीत से उसने इस बात की संभावना जीवंत कर दी है कि इस सत्र के लिए वो कपधारी बन सकती है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है।

bpl19

पिच रिपोर्ट

सिएलहट की पिच खेलने के लिहाज से थोड़ी सी मुश्किल लगती रही है। स्पिनर्स के लिए यह सपोर्टिव रही है। इस वजह से यहां काफी स्कोर देखने को नहीं मिलता है। बाद में बैटिंग करना अच्छा विकल्प है।

औसत स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर यहां 135 का रहा है। वैसे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी यहां ज्यादा निश्चित नहीं हो सकती, लेकिन थोड़ा सा फायदा जरूर रहता है।

chris

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

क्रिस गेल,  शाकिब अल हसन, ड्वेन ब्रावो

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम…

लेंडल सिमंस, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (C), ड्वेन ब्रावो, मो. मिथुन, मोस्सदक हुसैन, क्रिस गेल, नजमुल शंतो, मुजीबुर्रहमान (Vc), मो. नजमुल इस्लाम, तस्किन अहमद