newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 world cup 2022: मेलबर्न में आज भारत और पाकिस्तान का मेगा टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला, पिछली हार का बदला ले सकेगी रोहित की टीम?

भारत और पाकिस्तान टी-20 फॉर्मेट में 11 मैच खेल चुके हैं। इसमें से 8 में भारत और 3 में पाकिस्तान जीता है। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत और पाक में 6 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से 5 भारत जीता है। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 12 टी-20 में से 7 जीते हैं। जबकि, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 4 टी-20 मैच खेले और एक भी नहीं जीता है।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज मेगा मुकाबला है। इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। पूरी दुनिया में क्रिकेट लवर्स की नजरें इस मैच पर हैं। पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत हारर गया था। भारतीय फैंस की बात करें, तो वे जरूर चाहते होंगे कि पिछली बार का बदला आज रोहित शर्मा की टीम ले। दोनों टीमों ने मुकाबले के लिए नेट्स पर जमकर तैयारी की है। कैप्टन रोहित शर्मा मैच में जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। वहीं, पिछली बार भारत को हराने वाली पाकिस्तान की टीम भी उत्साह से लबरेज है।

mohammad shami

मोहम्मद शमी के खेलने से भारतीय टीम निश्चित तौर पर गेंदबाजी में बड़ी सफलताएं हासिल कर सकती है। वॉर्म अप मैच में वो गेंदबाजी का कहर दिखा चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान का भरोसा शाहीन अफरीदी सरीखे खिलाड़ियों पर है। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद भी फिट हैं। पाकिस्तान टीम को अपने गेंदबाजों पर भरोसा है। वहीं, भारत का बल्लेबाजी पर। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। हालांकि, इसका ज्यादा खतरा नहीं है। मेलबर्न की बात करें, तो यहां की पिच पर बैट्समैन रन भी बनाते रहे हैं और बॉलर्स विकेट भी चटकाते रहे हैं। स्पिनर्स यहां ज्यादा कमाल कभी नहीं दिखा पाए। पिच उछाल वाली होने से गेंदबाजों को कुछ अपर हैंड जरूर रहता है। भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से 4 टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 2 मैच जीते थे, 1 हारा था और 1 का नतीजा नहीं निकला था। पाकिस्तान यहां 1 ही मैच खेला और हारा।

shaheen afridi

भारत और पाकिस्तान अब तक टी-20 फॉर्मेट में 11 मैच खेल चुके हैं। इसमें से 8 में भारत और 3 में पाकिस्तान जीता है। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत और पाक में 6 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से 5 भारत और 1 पाकिस्तान जीता है। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 12 टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से 7 जीते हैं। जबकि, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर 4 टी-20 मैच खेले और एक भी नहीं जीता है।