newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashwin on WTC venue: WTC के फाइनल वेन्यू पर अश्विन ने खड़े किये सवाल, क्या इंडिया में हो सकता है WTC फाइनल ?

Ashwin on WTC venue: रविचंद्रन अश्विन ने WTC के फाइनल के वेन्यू पर सवाल खड़े किए हैं। आश्विन का मानना है कि इंग्लैंड दो बार WTC फाइनल की मेजबानी कर चुका है।  2025 में तीसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए को पूरी तरह से तैयार है।

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन अक्सर अपने खेल और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने WTC के फाइनल के वेन्यू पर सवाल खड़े किए हैं। आश्विन का मानना है कि इंग्लैंड दो बार WTC फाइनल की मेजबानी कर चुका है।  2025 में तीसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस पर अश्विन ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को भी फाइनल करवाने का मौका ICC को देना चाहिए।  भारत और ऑस्ट्रेलिया में भी बड़े और अच्छे ग्राउंड मौजूद है।  यह सवाल रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर उठाए थे, उनका कहना है कि भारत में नरेंद्र मोदी जैसे स्टेडियम मौजूद है जहां पर आईसीसी के ये बड़े इवेंट करवाए जा सकते हैं। आपको बता दें कि भारत दो बार WTC के फाइनल में जा चुका है, पहली बार 2021 में न्यूजीलैंड से भिड़ा था और 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ था लेकिन दोनों बार ही भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2025 में होने वाले WTC के फाइनल में उम्मीद है कि भारत फिर से जगह बनाने में कामयाब रहेगा। अभी के हालत को देखकर ऐसे लग रहा है कि दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया ही होगी .

यह दूसरी बार होगा जब WTC के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। भारत को अभी दो घर में और एक बाहर टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर बात की जाए प्वाइंट्स टेबल की तो भारत अभी नंबर वन पर है. अब देखना होगा कि क्या आईसीसी आर अश्विन के इस बयान के बाद WTC फाइनल के वेन्यू में बदलाव करता है या नहीं।