newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi CWG 2022: ‘कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में’, पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ में जाने वाले खिलाड़ियों का कुछ इस तरह बढ़ाया हौसला

PM Modi CWG 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कॉमनवेल्थ गेम्स (CWC 2022) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की। 28 जुलाई से इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम नें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत होने वाली है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) हमेशा से ही खेलों के प्रति खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने के लिए आगे आते रहे हैं। आए दिन देखने को मिलता है कि पीएम मोदी खेल के सभी प्रारूप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत करते दिख जाते हैं। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कॉमनवेल्थ गेम्स (CWC 2022) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की। 28 जुलाई से इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत होने वाली है। बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत की तरफ से 215 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इन्हीं खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने बात की और बताया कि, बिना डर के व तनावमुक्त तरीके से अपना खेल का प्रदर्शन करें।

pm modi 2

कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देते हुए कहा- ‘जो भी खिलाड़ी पहली बार इन खेलों में भाग ले रहे हैं, उनसे मैं यही कहना चाहता हूं कि जी भरकर खेलें, जमकर खेलें और बिना किसी तनाव के खेलें। एक पुरानी कहावत है कि कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में। इन्हीं तेवरों के साथ आप सभी को खेलना हैं। मैदान बदलना है तो माहौल बदलना होगा लेकिन आपका मिजाज नहीं बदला है। आपकी जिद नहीं बदली है।’


आगे खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आप लोग ऐसे वक्त में राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे हैं जब देश आजादी की 75वीं वर्ष मनाने जा रहा है। इसी अवसर पर आप श्रेष्ठ प्रदर्शन का तोहफा देश को देंगे, इस लक्ष्य के साथ जब मैदान में उतरेंगे तो सामने कौन है, इस बात से आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’

बता दें कि इंग्लैंड के बर्मंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम ने करीब 45 मिनट तक वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस मौके पर स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले, भारोत्तोलक अचिंत शिउले, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिसा जॉली और साइकिलिस्ट डेविड बैकहम ने अपने अनुभवों को पीएम मोदी के साथ साझा किया।