newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC 2021: भारत-पाक मैच ने तोड़े व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोगों ने देखा महामुकाबला

T20 WC 2021: स्टार इंडिया की प्रेस रिलीज के मुताबिक, पिछले हफ्ते तक यानी क्वालीफायर और सुपर-12 चरण के शुरुआती 12 मैचों में टी20 वर्ल्ड कप की कुल पहुंच 23 करोड़ 80 लाख दर्शकों तक थी।

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में भले ही भारतीय टीम और पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इस महामुकाबले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। भारत-पाक मैच को रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों ने देखा है। जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बन गया है। इसका दावा खुद टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारणकर्ता ने किया है। स्टार इंडिया के मुताबिक, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मौजूदा टी20 विश्व कप को रिकॉर्ड 16 करोड़ 70 लाख दर्शकों ने देखा है।

India vs Pak

स्टार इंडिया की प्रेस रिलीज के मुताबिक, पिछले हफ्ते तक यानी क्वालीफायर और सुपर-12 चरण के शुरुआती 12 मैचों में टी20 वर्ल्ड कप की कुल पहुंच 23 करोड़ 80 लाख दर्शकों तक थी। इससे पहले साल 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गए टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 मुकाबला था, जिसे करीब 13 करोड़ 60 लाख दर्शकों ने देखा था।

गौरतलब है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जबकि पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में बिना नुकसान के हासिल कर लिया।