newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: एशिया कप के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, रविंद्र जडेजा हुए टीम से बाहर  

Asia Cup 2022: आपको बता दें कि एशिया कप के बीच रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल, चोट की वजह से जडेजा अभी खेलने की स्थिति में नहीं हैं, लिहाजा उन्हें रेस्ट पर भेज दिया गया है। बता दें कि रविंद्र जडेजा के टीम से बाहर होने की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि बीसीसीआई ने खुद दी है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जडेजा के टीम से बाहर होने जानकारी सार्वजनिक की है।

नई दिल्ली। आगामी रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित भिड़ंत होने जा रही है। पूरी दुनिया की निगाहें इन दोनों ही टीमों के प्रदर्शन के टिकी रहेंगी, लेकिन इस बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग गया है। जी हां…आपको बता दें कि एशिया कप के बीच रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल, चोट की वजह से जडेजा अभी खेलने की स्थिति में नहीं हैं, लिहाजा उन्हें रेस्ट पर भेज दिया गया है। बता दें कि रविंद्र जडेजा के टीम से बाहर होने की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि बीसीसीआई ने खुद दी है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जडेजा के टीम से बाहर होने जानकारी सार्वजनिक की है। ध्यान रहे कि जडेजा को ऐसे वक्त में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है, जब आगामी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने जा रही है।

ravindra_jadeja

बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह का प्रदर्शन रविंद्र जडेजा ने  किया था, उसे देखते हुए टीम को उनसे बेइंतहा उम्मीदें थीं। भारतीय दर्शकों को उन्हें बेशुमार उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस इन सभी उम्मीदों पर अब पानी फिर चुका है। अब ऐसे में आगामी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकालबा कैसा रहता है। इस बात पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बीसीसीआई के मुताबिक, ‘अखिल भारतीय चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है। बीसीसीआई के मुताबिक, रविंद्र जडेजा के दाहिने हाथ में चोट लगी है। वह फिलहाल बीसीसीआई की निगरानी में हैं। बता दें कि इससे पहले आईपीएल के दौरान भी जडेजा टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पर अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए अक्षय पटेल को शामिल किया गया है। हालांकि, अक्षय पटेल का अब तक का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। अब ऐसे में आगामी दिनों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

उधर, अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई हैं। अब टीम खुद को पाकिस्तान के साथ होने जा रही संभावित भिड़ंत के लिए खुद को तैयार करने की स्थिति में है।