newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli News: टीम इंडिया में दो फाड़! कोहली ने गांगुली के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए कई आरोप

Virat Kohli News: कहीं ना कहीं अब विराट कोहली और सौरभ गांगुली के बीच कुछ मनमुटाव जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही थी, इसपर विराट कोहली ने कहा है कि उनके और रोहित के बीच में कुछ भी नहीं है।

नई दिल्ली। गुरूवार को भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीफा दौरे पर रवाना होने वाली है लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच विवाद की भी ख़बरें सामने आने लगी। हालांकि बुधवार को विराट कोहली मीडिया के सामने आए और अपनी बात रखी। इतना ही नहीं, विराट कोहली तमाम तरह की चल रहीं अटकलों पर विराम लगाया। टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने कहा कि कई तरह की ख़बरें इस वक्त चल रही हैं जो गलत हैं। कोहली ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा के साथ चल रहे विवाद पर भी अपनी बात रखी है।

virat

दरअसल अब विराट कोहली सिर्फ टेस्ट मैच के ही कप्तान है। ODI और T20 की कमान अब रोहित शर्मा के पास चली गई है। ऐसे में दावा किया गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन चल रही है। इतना ही नहीं, ख़बरें तो यहां तक सामने आई कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने आराम मांगा है। हालांकि अब विराट कोहली ने इन सभी बातों को नकराते हुए कहा है कि शुरू से ही वे वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें गलत थीं कोहली ने ये भी कहा कि उन्होंने किसी तरह का आराम नहीं मांगा था।

वहीं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के दावाकिया था कि ‘उन्होंने कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था’ और “वनडे कप्तानी को लेकर बातचीत की गई थी और चीफ सिलेक्टर ने भी इस मामले पर बात की थी” इस पर कोहली ने कहा, “जब मैंने टी20 की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई से बात की, तो इसे अच्छे से लिया गया। मुझे कभी नहीं कहा गया कि टी20 की कप्तानी मत छोड़ो।” वहीं वनडे की कप्तानी पर बोलते हुए विराट कोहली ने कहा कि “मुझसे मीटिंग से डेढ़ घंटा पहले संपर्क किया गया था।  चीफ सिलेक्टर ने मुझसे टेस्ट टीम के चयन को लेकर बात की थी। पांचों चयनकर्ताओं ने मीटिंग खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि मैं ODI का कप्तान नहीं रहूंगा और मुझे कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी।”


कहीं ना कहीं अब विराट कोहली और सौरभ गांगुली के बीच कुछ मनमुटाव जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही थी, इसपर विराट कोहली ने कहा है कि उनके और रोहित के बीच में कुछ भी नहीं है। विराट ने कहा कि वो ढाई साल से यही सब बोल कर थक चुके हैं कोहली ने आगे अख कि मैं जो भी चाहूंगा या करूंगा, वो टीम को नीचे करने के लिए नहीं होगा. मेरे और रोहित के बीच कोई प्रॉब्लम नहीं है।” हालांकि अब भारतीय टीम में चल रहे विवादों की चर्चा इस वक्त जोर-शोर से हो रही है।