newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Navdeep Saini Wedding: गर्लफ्रेंड के प्यार में बोल्ड हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, गुपचुप तरीके से स्वाति संग लिए सात फेरे

Navdeep Saini Wedding: नवदीप सैनी की दुल्हनियां स्वाति अस्थाना एक ब्लॉगर हैं। वो फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल से संबंधित कई ब्लॉग्स बनती रहती है। स्वाति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय है। इंस्टाग्राम पर उनके 84 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। स्वाति अस्थाना अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती है।

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल नवदीप सैनी ने गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गए है। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के संग सात फेरे लिए है। नवदीप ने अपनी शादी की कुछ फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी की हैं। फोटो शेयर करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने लिखा, ”मैं अपने विशेष दिन पर अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू जा रहा हूं आपका आशीर्वाद और प्यार चाहता हूं।”

नवदीप सैनी को नई पारी की शुरुआत करने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने सैनी को शादी के बंधन में बंधने पर बधाई दे रहे हैं। मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, दीपक पडिक्कल, अर्शदीप सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

जानिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सैनी की वाइफ कौन है- 

बता दें कि नवदीप सैनी की दुल्हनियां स्वाति अस्थाना एक ब्लॉगर हैं। वो फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल से संबंधित कई ब्लॉग्स बनती रहती है। स्वाति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय है। इंस्टाग्राम पर उनके 84 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। स्वाति अस्थाना अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swati Asthana (@swati_0317)



वैसे नवदीप सैनी काफी समय से टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो, नवदीप क्रिकेट के तीन फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी-20 मैच खेल चुके है। सैनी ने 2 टेस्ट मैच ही खेले है, जिनमें उन्होंने 4 पारियो में 4 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके है और सिर्फ 6 विकेट ही प्राप्त किए। इसके अलावा वो भारत के लिए 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले चुके है। 9 पारियों में 13 विकेट चटकाए।