newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat vs Rohit: रोहित शर्मा और कोहली के बीच मनमुटाव!, वनडे सीरीज से पहले मुश्किल में टीम इंडिया

Rohit Sharma and Kohli : वहीं, रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में प्रियंक पंचाल को शामिल किया गया है। प्रियंक के उम्दा परफोरमेंस को देखते हुए उनके चयनित करने का फैसला किया गया है। बहरहाल, सभी की दुआ है कि रोहित शर्मा जल्द से जल्द दुरूस्त होकर टीम में लौटें।

नई दिल्ली। यह क्या हो रहा है? क्यों हो रहा है? कैसे हो रहा है और सबसे अहम बात कि इसका नतीजा क्या होगा? फिलहाल तो इन सभी सवालों पर आधिकारिक मोहर लगाकर जवाब दे पाने मुश्किल है, लेकिन यह जो कुछ भी हो रहा है, इससे आने वाले दिनों में टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जी हां…बिल्कुल.. हम बात कर रहे हैं आगामी 19 जनवरी से शुरू होने जा रहे वनडे सीरिज की। वनडे सीरिज से पहले भारतीय टीम को जिस तरह से झटके लगे हैं, उससे उबर पाना मुश्किल लग रहा है और इससे टीम की भविष्यगत योजनाओं पर बुरा असर पड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है। वैसे कैसे? तो वो ऐसे कि पहले तो रोहित शर्मा को चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा। उन्हें तीन हफ्तों का आराम करने का सुझाव दिया गया है।

rohit-sharma-asia-cup

इसके अलावा विराट कोहली भी अपने कदम पीछे खींच चुके हैं। उधर, टीम में उपकप्तान का पद भी खाली है। रोहित शर्मा पहले इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे थें, लेकिन विराट कोहली द्वारा कप्तानी से विराम लेने के बाद रोहित शर्मा को यह पद दे दिया गया, जिसके बाद से उपकप्तान का पद खाली है। इससे पहले रोहित शर्मा ही उपकप्तान थें। अब ऐसे में इस बात को लेकर चर्चाएं  अपने चरम पर है कि किस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जाता है। उधर रोहित शर्मा तीन हफ्ते के लिए बेड रेस्ट पर चलें गएं हैं और 19 जनवरी से वनडे सीरिज शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर रोहित 19 जनवरी से पहले दुरूस्त नहीं हुए, तो टीम इंडिया को नई कप्तान की तलाश करनी होगी और नए दावेदारों की फेहरिस्त में किसका नाम दर्ज होगा। फिलहाल इसे लेकर कोई भी टिका टिप्पणी करना मुश्किल है।

VIRAT

वहीं, रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में प्रियंक पंचाल को शामिल किया गया है। प्रियंक के उम्दा परफोरमेंस को देखते हुए उन्हें चयनित करने का फैसला किया गया है। बहरहाल, सभी की दुआ है कि रोहित शर्मा जल्द से जल्द दुरूस्त होकर टीम में लौटें। उधर, उप कप्तान का पद भी खाली है। वहीं, उप कप्तान के पद के लिए तीन खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।

राहुल और कोहली के बीच अनबन 

इससे पहले कई सूत्रों से खबरें सामने आ चुकी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन चल रही है। दोनों के रिश्तों में खटास है। लेकिन अभी  तक इस खटास की मुख्य वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, मगर  इन दोनों के बीच जारी अनबन से टीम के रणनीतिकारों को कई मौकों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

रोहित शर्मा

अब माना जा रहा है कि दोनों के बीच जारी खटास का असर आने वाले वनडे पर भी देखने को मिल सकता है। खैर, आगे चलकर दोनो ही खिलाड़ियों के बीच जारी अदावत की यह दास्तां कहां जाकर खत्म होती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं उप कप्तान

बता दें कि वनडे सीरिज से पहले केएल राहुल, श्रयस अय्यर और ऋसभ पंत का नाम उपकप्तान की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके हैं। तीनों का परफोरमेंस उम्दा रहा है। ऐसे में आगे चलकर उप कप्तान का दारोमदार किसे मिलता है। यह देखने वाली बात होगी। वहीं, अभी साउथ अफ्रीका दौरे से वनडे सीरिज के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों के नामों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर किन खिलाड़ियों वनडे सीरिज में खेलने के लिए शामिल किया जाता है।

चुनौतियों से भरा है साउथ अफ्रीका का दौर

वहीं, इसके अलावा भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका का दौर चुनौतियों से भरा हुआ है, क्योंकि एक तरफ जहां रोहित शर्मा चोटिल हो चुके हैं, तो वहीं विराट कोहली भी अपने कदम पीछे खींच चुके हैं, लेकिन इसके साथ ही साथ  ओमीक्रॉन का खतरा भी बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए टीम इंडिया के लिए आगे की स्थिति  क्या रहती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।