newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के वार्म अप के दूसरे मैच हुआ रद्द, अब पाकिस्तान के साथ होगा महामुकाबला

T20 World Cup 2022: हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत को बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला। वहीं अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करने के लिए उतरते देखा गया लेकिन भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने उन्हें एक ओवर नहीं दिया। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन मैदान में खेला जाएगा।

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला होगा। जिसमें भारतीय टीम अपने दूसरे वार्म अप मैच में टीम इंडिया से भिड़ेगी। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 रन से हराया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने कीवी टीम को 9 रन से मात दी। वहीं पिछले साल कीवी टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई थी देखना ये खास होगा कि क्या इस बार भी टीम पिछले साल की तरह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल होगी। वहीं भारतीय टीम के दूसरे अभ्यास में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल पर सबकी निगाहें होंगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत को बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला। वहीं अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करने के लिए उतरते देखा गया लेकिन भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने उन्हें एक ओवर नहीं दिया। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन मैदान में खेला जाना था जिसे बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ी

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच का महामुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेलना शुरू किया जाएगा। मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा, जो कि 1 बजे होगा। भारतीय टीम की बात करें तो इस टीम में रोहित शर्मा कैप्टन हैं वहीं इनके अलावा केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्नन अश्वनि, अक्षर पटेल,  युजवेंद्र चहल,  भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी हैं।

न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी

वहीं न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो केन विलियम्सन इस टीम के कप्तान हैं वहीं इनके अलावा ईश सोढ़ी, टिम साउथी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवॉन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गाप्टिल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन हैं। टी20 वर्ल्ड कप का वार्म मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं।