newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KKR vs RR: बीच मैदान में दर्शक हुए बेकाबू, जानें क्यों लगे अंपायर के लिए चीटर-चीटर के नारे!

KKR Vs RR: इस मैच के दौरान हुए वाइड-बॉल विवाद के कारण दर्शकों का अंपायर नितिन पंडित के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला। 19वें ओवर की लास्ट गेंद को प्रसिद्ध कृष्णा ने पिच के किनारे के पास बॉल डाली, जिसे अंपायर के द्वारा वाइड करार दिया गया।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक है। इस लीग के लिए पूरी दुनियां के खिलाड़ी खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं। लेकिन कई बार इस लीग के दौरान अंपायर्स के गलत फैसलों के कारण भी आइपीएल पर कई सवाल खड़े किए गए हैं। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मुकाबले में नो बॉल विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब आइपीएल से जुड़ा एक और विवाद सामने आ गया है, जिसे वाइड-बॉल विवाद की संज्ञा दी जा रही है।

मामला क्या है?

सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच खेले गए मुकाबले में ही वाइड-बॉल विवाद हुआ। दरअसल, केकेआर की पारी के 19वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने आए। जिसके बाद इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद को अंपायर नितिन पंडित ने वाइड करार दे दिया, हैरानी की बात ये थी कि बल्लेबाज रिंकू सिंह पहले ही विकेट से हटकर खेल रहे थे। अंपायर नितिन पंडित ने जिस चौथी गेंद को वाइड करार दिया, दरअसल वह शार्ट गेंद थी और बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इसे खेलने के लिए तैयार भी थे, लेकिन इस बॉल को भी वाइड करार दे दिया गया। जिसके बाद अंपायर के इस फैसले पर नाराज होते हुए रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रिव्यू भी ले लिया, जो कि असफल रहा।

KKR will beat MI's record for most losses: Kolkata Knight Riders trolled after loss to DC in IPL 2022 | Cricket News | Zee News

अंपायर पर फूटा दर्शकों का गुस्सा

इस मैच के दौरान हुए वाइड-बॉल विवाद के कारण दर्शकों का अंपायर नितिन पंडित के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला। 19वें ओवर की लास्ट गेंद को प्रसिद्ध कृष्णा ने पिच के किनारे के पास बॉल डाली, जिसे अंपायर के द्वारा वाइड करार दिया गया। इस बॉल के खेलने के लिए रिंकू सिंह ने स्टंप के बाहर जाकर खेलने की कोशिश की और इससे पहले की गेंद भी कुछ इसी प्रकार की थी, जिसे अंपायर के द्वार वाइड करार नहीं दिया गया। इसके बाद दर्शकों के एक समूह से अंपायर के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिला और उनके तरफ से चीटर-चीटर के नारे भी लगाए गए।