newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup: रोमांचक होगा इस साल का एशिया कप, कुछ इस तरह है मैच का शेड्यूल

Asia Cup: बता दें कि इस बार का एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है। अब इसके लिए पांच प्रमुख टीमों भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने अपनी-अपनी टीम का स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है।

नई दिल्ली। आने वाली तारीख 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में भारत समेत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। बता दें कि इस बार का एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है। अब इसके लिए पांच प्रमुख टीमों भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने अपनी-अपनी टीम का स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है। ये सभी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड के साथ सामने आ चुकी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के एशिया कप में 6 टीमें खेलने वाली हैं। बची हुई एक टीम क्वालीफाइंग राउंड के बाद भारत के ग्रुप से जुड़ने वाली है। ऐसे में आपको अभी तक की 5 क्वालीफाई टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के स्क्वॉड के बारे में जानकारी बताते हैं।

asia cup team

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल 

     तारीख       टीम      जगह
27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान      दुबई
28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान      दुबई
30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफ्गानिस्तान      शाहजाह
31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर      दुबई
1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश      दुबई
2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर      शाहजाह
3 सितंबर बी1 बनाम बी2      शारजाह
4 सितंबर ए1 बनाम ए2      दुबई
6 सितंबर ए1 बनाम बी2      दुबई
7 सितंबर ए2 बनाम बी2      दुबई
8 सितंबर ए1 बनाम बी2      दुबई
9 सितंबर बी1 बनाम ए2      दुबई
11 सितंबर फाइनल      दुबई

uae

श्रीलंका में होना था एशिया कप लेकिन…

इस साल लगातार दूसरी बार यूएई में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। बीते कल को पांच टीमों की तरफ से अपनी टीम के स्क्वॉड की घोषणा भी हो चुकी है। इसी बीच यूएई क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन शेख नाहयान मुबारक अल नहयान के अबू धाबी में ट्रॉफी का अनावरण भी कर दिया है। इस बार एशिया कप का आयोजन पड़ोसी देश श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन वहां के आर्थिक और राजनीतिक हालातों के चलते आयोजन की असमर्थता के बाद यूएई को इस कप की मेजबानी सौंपी गई। अब दुबई का इंटरनेशनल स्टेडियम कुल नौ मैचों की मेजबानी करेगा। इसके अलावा शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम चार मैच की मेजबानी करने वाला है।