newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs West Indies 3rd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन, टीम को दिलाई धुआंधार जीत

India Vs West Indies 3rd T20: तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले में ऐसी धुआंधार पारी खेली की भारतीय टीम को पूरे 7 विकेट से जीत हासिल हो गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में टीम इंडिया 1 पर है। वहीं, वेस्टइंडीज 2 के स्कोर के साथ आगे बनी हुई है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज के अब तक 3 मुकाबले हो चुके हैं। शुरुआती दो मुकाबलों (India Vs West Indies) में जीत के साथ वेस्टइंडीज सीरीज में आगे थी लेकिन बीते दिन हुए मुकाबले में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों (तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही टीम (Team India) को सीरीज के तीसरे मुकाबले (India Vs West Indies 3rd T20) में जीत दर्ज की। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले में ऐसी धुआंधार पारी खेली की भारतीय टीम को पूरे 7 विकेट से जीत हासिल हो गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में टीम इंडिया 1 पर है। वहीं, वेस्टइंडीज 2 के स्कोर के साथ आगे बनी हुई है।

India Vs West Indies 3rd T20

भारतीय टीम की शानदार वापसी

इस सीरीज में फिलहाल वेस्टइंडीज 2-1 से आगे बनी हुई है लेकिन बीते दिन खेले गए मुकाबले में जिस तरह से टीम इंडिया ने बेहतर प्रदर्शन के साथ वापसी की है वो तारीफे काबिल है। टीम इंडिया की इस वापसी के बाद से ही माना जा रहा है कि सीरीज में वो विरोधी टीम पर भारी पड़ सकती है।

7 विकेट से हासिल की जीत

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सूर्या और तिलक ने कमाल कर दिखाया। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। हालांकि ये फैसला उनकी टीम पर ही भारी पड़ गया। वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। इसके बाद 160 रनों के टारगेट के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही 164 रन बना लिए और मुकाबले में जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने किया। सूर्यकुमार यादव ने जहां 44 गेंद खेलते हुए 83 रन बनाएं। तो वहीं, तिलक वर्मा ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 49 रनों की नाबाद पारी खेली। मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाएं। वहीं, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

इस सीरीज से अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने डेब्यू के बाद शुरुआती तीनों मैचों में लगातार 30 या 30 से ज्यादा का रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले सूर्यकुमार के पास ये रिकार्ड था। इतना ही नहीं सूर्यकुमार अब ऐसी तीसरे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाए हैं। टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय रोहित शर्मा हैं जिन्होंने कुल 182 छक्के लगाए हैं। इसके बाद किंग कोहली यानी विराट कोहली आते हैं जिन्होंने 117 छक्के लगाए हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में सूर्यकुमार शामिल हो गए हैं उन्होंने 101 छक्के लगाए हैं।