newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympics 2020: देश का सम्मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किस राज्य ने कितना दिया

Tokyo Olympics 2020: नीरज के कारनामें पर BCCI की ओर से भी ओलंपिक में गए तमाम खिलाड़ियों को सम्मान देने का ऐलान किया है। BCCI की ओर से एक ओर नीरज को एक करोड़ देने का ऐलान किया गया है तो वहीं चनू, रवि धहिया को 50 लाख देने का ऐलान किया गया है।

नई दिल्ली। देश के लिए शनिवार का दिन बेहद खास और यादगार रहा। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जिस अंदाज में भाला फेंक अपनी सफलता का झंडा गाड़ा उसने पूरे देश का सर गर्व से उंचा कर दिया। टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जो उपलब्धि हासिल की उसकी बदौल भारत मेडल टैली में 65वें नंबर से उपर आते हुए 48वें नंबर पर आ गया। ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंका था जिसके साथ ही उन्होंने ये साबित कर दिया था कि सोने के तमगे पर उनका नाम लिखा जा चुका है। नीरज की इस शानदार सफलता के साथ ही देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से उन्हें बधाईयां मिलने लगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये के केश प्राइज के साथ 1 ग्रेड में सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया था। हरियाणा सरकार के बाद अब अलग-अलग राज्य सरकारों ने नीरज के लिए खजाने के पिटारे से धन वर्षा शुरू कर दी है।

हरियाणा सरकार ने किया ये ऐलान

हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये के केश प्राइज के साथ 1 ग्रेड में सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया है।

कैप्टन अमरिंदर 2 करोड़ देंगे

नीरज की जीत पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जश्न तो मनाया ही साथ ही उन्होंने नीरज के लिए 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। इस ऐलान के साथ ही उन्होंने कहा कि नीरज का पंजाब से एक गहरा नाता रहा है। ऐसे में उनके ओलंपिक में जीते गए गोल्ड से सभी पंजाबियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

neeraj chopra8

मणिपुर सरकार भी देगी पैसा

मणिपुर की सरकार की ओर से भी नीरज चोपड़ा के लिए 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। कैबिनेट बैठक में चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया गया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी किया ऐलान

सीएम अमरिंदर द्वारा किए गए ऐलान के बाद आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीरज चोपड़ा को एक करोड़ देने का ऐलान किया है। एक प्रेस नोट में उनकी तरफ से कहा गया कि एक भारतीय होने के नाते हम सभी को नीरज के कारनामें पर गर्व है। नीरज के इस दमदार प्रदर्शन के बाद अब csk एक 8758 नंबर की स्पेशल जर्सी बनाएगी इसके अलावा हमारी ओर से नीरज को एक करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे।

neeraj chopra

BCCI देगा एक करोड़ रुपये

नीरज के कारनामें पर BCCI की ओर से भी ओलंपिक में गए तमाम खिलाड़ियों को सम्मान देने का ऐलान किया है। BCCI की ओर से एक ओर नीरज को एक करोड़ देने का ऐलान किया गया है तो वहीं चनू, रवि धहिया को 50 लाख देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही सिंधु और बजरंग पुनिया को भी 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। इन सभी खिलाडियों को आईपीएल के फाइनल में बुलाया गया है।