newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs England oneday Series: विराट कोहली ने हार के बाद इंगेलैंड के बल्लेबाज बेयरस्टो और स्टोक्स की साझेदारी को सराहा

India Vs England oneday Series:विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, “उनकी साझेदारी के दौरान हमारे पास मौके नहीं थे। हमने छोटे छोटे अंतराल पर अपनी रणनीतियों को सही से लागू नहीं किया। लेकिन उन्होंने हमारे लिए कुछ भी नहीं छोड़ा। बिना कोई मौका दिए इस तरह की साझेदारी के साथ खेलना असाधारण है।”

पुणे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे वनडे में मिली छह विकेटों की हार के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई शतकीय साझेदारी की तारीफ की है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Ben Stokes England

124 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले बेयरस्टो ने पहले जेसन रॉय (55) के साथ पहले विकेट के लिए 110 और फिर 99 रन बनाने वाले स्टोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी निभाई।

Johnny Bairstow England

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, “उनकी साझेदारी के दौरान हमारे पास मौके नहीं थे। हमने छोटे छोटे अंतराल पर अपनी रणनीतियों को सही से लागू नहीं किया। लेकिन उन्होंने हमारे लिए कुछ भी नहीं छोड़ा। बिना कोई मौका दिए इस तरह की साझेदारी के साथ खेलना असाधारण है।”

Virat kohli

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की। जब आप चेज कर रहे हों तो आपको इस तरह की कुछ अद्भुत बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। स्टोक्स और बेयरस्टो ने हमसे मैच छीन लिया। हमें इस साझेदारी के दौरान वापसी का मौका नहीं मिला।”

Virat Kohali

कप्तान ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हमने नई गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की। लेकिन इंग्लैंड ने शतकीय साझेदारी करके मैच में हमें दूर कर दिया। मुझे नहीं लगता है कि ओस की यहां कोई भूमिका थी। गेंद को पकड़ने में पकड़ने में परेशानी नहीं हो रही थी।”