newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympics: चीनी ताइपे के खिलाफ सेमिफाइनल मुकाबला हारीं सिंधु, भारत के हाथ से निकला गोल्ड

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का आज नौवां दिन है। शुक्रवार का दिन भारत के लिए खास रहा, क्योंकि महिला मुक्केबाज लवलीना ने भारत के लिए दूसरा पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने 69 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई और मेडल की दावेदारी पक्की की।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का आज नौवां दिन है। शुक्रवार का दिन भारत के लिए खास रहा, क्योंकि महिला मुक्केबाज लवलीना ने भारत के लिए दूसरा पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने 69 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई और मेडल की दावेदारी पक्की की। शनिवार को मेडल की बॉक्सर पूजा रानी से आस थी। लेकिन वो चीन की ली कियान से पहले 2 राउंड हार गई हैं। इसके बाद सबकी नजरें पीवी सिंधु पर टिकी थी। लेकिन वो भी अपना सेमिफाइनल मैच हार गई हैं।

Tokyo Olympics

कांस्य पदक के लिए खेलेंगी सिंधु

सेमिफाइन हारने के बाद अब पीवी सिंधु कांस्य पदक के मुकाबले के लिए खेलेंगी। जहां उनका मुकाबला चीन की He Bing Jiao के साथ होगा।

सेमिफाइनल मैच हारीं सिंधु

महिला एकल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में भारतीय शटलर पीवी सिंधू, चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से मुकाबला हार गई हैं। इसी के साथ देश की मेडल मिलने की उम्मीद भी टूट गई है। ताई ने दूसरा गेम 21-9 से जीत लिया है।

पहले गेम में हारीं सिंधु

शानदार शुरुआत के बावजूद पहला मुकाबला ताइ जू यिंग के खिलाफ सिंधु हार गई हैं। सिंधु 21-18 से हार गई हैं।

पहले गेम में सिंधु 5-2 से आगे

सिंधु ने शानदार शुरुआत की है। उन्होंने 5-2 से बढ़त बना रखी है। वो ताइ जू यिंग के खिलाफ हाइट और कोर्ट कवरेज का फायदा उठा रही हैं।

सिंधु का मुकाबला शुरू

महिला एकल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में भारतीय शटलर पीवी सिंधू और चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग का मुकाबला शुरू हो गया है। उन्होंने मैच में 4-2 से बढ़ता बना रखी है।

बॉक्सिंग में पूजा रानी हारीं 2 राउंड

बॉक्सिंग में पूजा रानी पहला और दूसरा राउंड हार गई हैं। देश को उनसे मेडल की उम्मीद थी। वो दोनों राउंड 5-0 से हारी हैं। ऐसे में अब उनकी वापसी की उम्मीद कम ही है।

पूजा से देश को मेडल की उम्मीद

पूजा रानी से देश को मेडल की आस है। उनका मुकाबला आज चीन की ली कियान से होगा। अगर पूजा ली को हरा कर फाइनल में पहुंच जाती तो एक मेडल वो अपने नाम कर लेती।