newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Paralympics 2021: आज से शुरू हो रहे टोक्यो पैरालिंपिक, जानिए शुरू से अंत तक क्या है भारत का पूरा शेड्यूल

Tokyo Paralympics 2021: पैरालिंपिक खेलों में साल 2016 के रियो स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु भारतीय ध्वजवाजहक होंगे। टोक्यो पैरालिंपिक में पहली बार बैडमिंटन के खेल को भी शामिल किया गया है। जिस खेल में देश को सबसे ज्यादा मेडल्स आने की उम्मीद है।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक भारत का जबरदस्त प्रदर्शन देखा गया था। हर खिलाड़ी ने देश का नाम बनाए रखने के लिए पूरे जोश के साथ अपना खेल खेला, और कीर्तिमान साबित कर पाने में सफल रहे। यही कारण है कि टोक्यो खेल के दौरान देखा गया भारत का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कहला रहा है। जिसके बाद देश के खिलाड़ी अब टोक्यो पैरालिंपिक में तिरंगे का मान बढ़ाने उतरने की तैयारी कर रहे हैं। पैरालिंपिक खेल उसी जगह और उन्हीं स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे जहां ओलिंपिक खेल आयोजित किए गए थे। इन खेलों की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है जो 5 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में देश को एक बार फिर अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है। भारत की ओर से इस बार 54 खिलाड़ियों का दल टोक्यो पैरालिंपिक में हिस्सा लेने पहुंच रहा है।

इस बार भारत 9 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेगा जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, पैरा कैनोइंग, तैराकी, पावरलिफ्टिंग और ताइक्वांडो में भाग लेगा। बता दें कि पैरालिंपिक खेलों में साल 2016 के रियो स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु भारतीय ध्वजवाजहक होंगे। टोक्यो पैरालिंपिक में पहली बार बैडमिंटन के खेल को भी शामिल किया गया है। जिस खेल में देश को सबसे ज्यादा मेडल्स आने की उम्मीद है।

टेबल टेनिस, 25 अगस्त

व्यक्तिगत सी 3 : सोनलबेन पटेल

व्यक्तिगत सी 4 : भावना पटेल

तीरंदाजी, 27 अगस्त

पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत ओपन : हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा

पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन : राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी

महिला कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन : ज्योति बालियान

कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन : ज्योति बालियान और टीबीसी

पावर लिफ्टिंग, 27 अगस्त

पुरुष 65 किग्रा : जयदीप देसवाल

महिला 50 किग्रा : सकीना खातून

तैराकी, 27 अगस्त

200 व्यक्तिगत मेडले एसएम7 : सुयश जाधव

3 सितंबर 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 : सुयश जाधव, निरंजन मुकुंदन

बैडमिंटन

2 सितंबर

पुरुष सिंगल्स एसएल3 : प्रमोद भगत, मनोज सरकार

महिला सिंगल्स एसयू5 : पलक कोहली

मिक्स्ड डबल्स एसएल3-एसयू5 : प्रमोद भगत और पलक कोहली

2 सितंबर

पुरुष सिंगल्स एसएल4 : सुहास एल यतिराज, तरुण ढिल्लो

पुरुष सिंगल्स एसएस6 : कृष्णा नागर

महिला सिंगल्स एसएल4 : पारुल परमार

महिला डबल्स एसएल3-एसयू5 : पारुल परमार और पलक कोहली

निशानेबाजी

30 अगस्त

पुरुष आर1-10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 : स्वरूप महावीर उन्हालकर, दीपक सैनी

महिला आर2-10 मीटर एयर राइफल एसएच1 : अवनी लेखरा

31 अगस्त

पुरुष पी1-10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 : मनीष नरवाल, दीपेंद्र सिंह, सिंहराज

महिला पी2-10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 : रुबीना फ्रांसिस

1 सितंबर

मिक्स्ड आर3-10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 : दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा

2 सितंबर

मिक्स्ड पी3-25 मीटर पिस्टल एसएच1 : आकाश और राहुल जाखड़

3 सितंबर

पुरुष आर7-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 : दीपक सैनी

महिला आर8-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 : अवनी लेखरा

4 सितंबर

मिक्स्ड पी4-50 मीटर पिस्टल एसएच1 : आकाश, मनीष नरवाल और सिंहराज

5 सितंबर

मिक्स्ड आर6-50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 : दीपक सैनी, अवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू