newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli to Dhoni: फॉर्म में वापस आते ही विराट हुए भावुक, धोनी को याद करते हुए कहा- जब कोई नहीं था तब…

Virat Kohli: हांगकांग के खिलाफ 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेलकर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए।

नई दिल्ली। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम की आन, बान और शान विराट कोहली अपने असली रंग में दिखे। पाकिस्तान मुकाबले में रन मशीन विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों का एक बार फिर से मुंह बंद कर दिया। जानकारी के लिए बता दें विराट के लिए बीते दो-ढाई साल का वक्त काफी मुश्किल रहा है। इस दौरान उनको काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इस कठिन समय के बाद एशिया कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने इस एशिया कप में लगातार दो अर्धशतक लगाकर अपनी सही फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। हांगकांग के खिलाफ 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेलकर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए।

दुनिया के सामने किसी सलाह का कोई महत्व नहीं रह जाता- विराट कोहली

मैच के बाद विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उनसे उनकी खराब फॉर्म के वक्त के बारे में पूछा गया तो ऐसे में विराट थोड़ा भावुक नजर आए और उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। इस दौरान कोहली ने कहा कि, “जब पूरी दुनिया के सामने किसी तरह की सलाह मिलती उनका कोई महत्व नहीं रह जाता है। अगर किसी को मुझे सलाह देनी हो तो वो मुझे खुद बोलेगा और मुझे लगेगा वह मेरे काम आ सकती है। ऐसे में उस पर अमल भी करुंगा लेकिन मेरा खेलना के तरीके में बदलाव नहीं आएगा। मैं पूरी तरह से अपने खेल पर फोकस रहना चाहता हूं।”

मुझे सिर्फ धोनी का मैसेज आया- विराट कोहली

इसके बाद विराट कोहली ने कहा- “जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी तो मेरे पास सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का मैसेज आया। कई लोगों के पास मेरे नंबर था लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया। ये सभी चीजें मैटर करती है। मैं अपनी लाइफ इसी तरह से जीता हूं यही मेरे लिए मायने भी रखती है। चीजें कभी खराब और कभी अच्छी होती हैं। उसे जब ठीक होना होगा वह तभी होगा।”