newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAK vs ENG: पाकिस्तान को मात देकर इंग्लिश टीम फिर बनी चैंपियन, इंग्लैंड ने दूसरी बार किया T-20 का खिताब अपने नाम

PAK vs ENG Final Live: इंग्लैंड भारत को मात देने के बाद फाइनल में पहुंचा है, जिसके बाद आज उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। ध्यान रहे कि दोनों ही टीमे एक-एक बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। बता दें कि पाकिस्तान 2009 और इंग्लैंड 2010 में विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। अब ऐसी स्थिति में इंग्लैंड और पाकिस्तान में से कौन-सी टीम विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइलन में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही। धाकड़ बल्लेबाज भी अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। नतीजतन पाकिस्तान विरोधी टीम को मात्र 138 रनों का लक्ष्य देने में सफल रहा। जिसके जवाब में इंग्लैंड की तरफ मैदान में उतरे बेन स्टोक्स और मोइन अली ने अपनी धुआंधार पारी से पाकिस्तान को होश खराब करके यह टी-20 विश्व कप का  खिताब अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम

पाकिस्तान:  बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।

इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। दोनों ही टीमों ने प्लेइंग-11 में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। अब  ऐसे में दोनों ही टीमों में से किसका प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। फिलहाल दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मैच को लेकर काफी आतुर नजर आ रहे हैं।

PAK vs ENG Live:- 

इंग्लैंड बना चैंपियन

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी पटखनी।  टी-20 विश्व कप का  खिताब अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड दूसरी टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कनरे में सफल रहा है। बेन स्टोक्स और मोइन अली ने अपनी शानदार पारी से पाकिस्तान की हालत खराब कर दी थी। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का टी-20  वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने का ख्वाब महज ख्वाब ही रह गया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 137 रनों का स्कोर दिया था। इंग्लैंड ने मात्र 19 ओवर में ही इस लक्ष्य को बेहद ही आसानी से हासिल कर लिया।

इंग्लैंड-पाक के बीच कांटे की टक्कर

इंग्लैंड 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना चुकी है। इंग्लैंड को 13 ओवर में 84 रन की दरकार है।  सात विकेट हाथ में है। ऐसे में आगे की राह आसान नहीं होगी।

इंग्लैंड को दूसरा झटका 

इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है। हारिस रऊफ ने फिल सॉल्ट को पवेलियन भेज दिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 106 रन की दरकार है।

इंग्लैंड को पहला झटका 

पाकिस्तान को पहले ही ओवर में सफलता मिल गई है। शाहीन शाह आफरीदी ने कमाल की यॉर्कर डालकर एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई है। एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7/1 हो गया है।

इंग्लैंड को मिला 138 रन का लक्ष्य 

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 138 रनों का टारगेट अपनी विरोधी टीम को दे पाया है।

पहले ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 8 रन

फाइनल में पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान क्रीज़ पर मौजूद हैं। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 रन है।

पाकिस्तान का गिरा पहला विकेट 

पाकिस्तान को फाइनल में पहला झटका लग गया है, मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। सैम कुरेन ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है। पाकिस्तान का स्कोर 4.2 ओवर में 29/1 हो गया है।

पाकिस्तान को दूसरा झटका 

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है, तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे मोहम्मद हैरिस अपना विकेट गंवा बैठे हैं। पारी के आठवें ओवर में मोहम्मद हैरिस 8 रन के स्कोर पर आउट हुए. पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर के बाद 50/2 हो गया है।

पाकिस्तान को तीसरा झटका 

पाकिस्तान को फाइनल में बड़ा झटका लगा है. कप्तान बाबर आजम आउट हो गए हैं, आदिल रशीद की बॉल पर बाबर आजम कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए। बाबर आजम अपनी पारी में 28 बॉल में 32 रन बना पाए। पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 84/3 हो गया है। वहीं, अब जिस तरह से पाकिस्तान को झटके पर झटके लग रहे हैं, उसे देखने के बाद तो यही कहना मुनासिब रहेगा कि पाकिस्तान की दुर्गति ही होने जा रही है।