newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli: रोहित से अनबन के बीच कोहली ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- वनडे सीरीज के लिए तैयार, BCCI को आराम के लिए नहीं बोला

Virat Kohli: विराट कोहली ने साफ किया है कि वह अफ्रीका खिलाफ वनडे खेलने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं कोहली ने मीडिया में वनडे फार्मेट में नहीं खेलने की खबरों को निराधार बताया। बता दें कि कोहली ने पहली बार वनडे की कप्तानी छोड़ने के बाद मीडिया से बात की है।

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले टीम में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच लगातार अनबन की खबरें सामने आ रही है। अलग-अलग रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि कोहली और रोहित शर्मा के बीच खटास नजर आ रही है। इसी बीच बुधवार को विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कोहली ने वनडे की कप्तानी से लेकर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज ना खेलने की सवालों का जबाव दिया। विराट कोहली ने साफ किया है कि वह अफ्रीका खिलाफ वनडे खेलने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं कोहली ने मीडिया में वनडे फार्मेट में नहीं खेलने की खबरों को निराधार बताया। बता दें कि कोहली ने पहली बार वनडे की कप्तानी छोड़ने के बाद मीडिया से बात की है।

बता दें कि अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा के चोट लगने के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। वहीं अब विराट कोहली के वनडे सीरीज में नहीं खेलने की जानकारी सामने आई थी। इसकी वजह कोहली ने अपनी बेटी वामिका के पहले जन्मदिन का कारण बताया था। बताया जा रहा है कि, कोहली 11 जनवरी को बेटी का पहला जन्मदिन परिवार के साथ मनाना चाहते और परिवार के संग समय बिताना चाहते हैं, इसलिए वे वनडे सीरीज में मैच नहीं खेलना चाहते है, लेकिन उनके इस फैसले को रोहित शर्मा के विवाद से जोड़कर देखा जाने लगा।

ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव चल रहा है। जिसपर आज कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विराट और रोहित के बीच चल रही अनबन पर प्रतिक्रिया दी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कहा कि खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सर्वोत्तम है।