newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: खुले मैदान में आपस में भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, दोनों खिलाड़ियों पर लगा 100 फीसदी जुर्माना

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: लखनऊ में हुए कल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ को हरा दिया। बेंगलुरू ने लखनऊ को 127 रनों का टारगेट था। हालांकि लखनऊ की टीम 108 रन ही बना पाई।

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कल लखनऊ में मैच हुआ लेकिन टीम के अलावा मैदान में विराट कोहली और गौतम गंभीर को आपस में भिड़ते हुए देखा गया। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि टीम के बाकी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। दोनों की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं विराट कोहली और गौतम गंभीर पर जुर्माना भी लगाया गया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

virat-ganbhir

दोनों खिलाड़ियों पर लगा 100 फीसदी जुर्माना

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को हाथ मिलाते हुए देखा गया। इसी दौरान मैदान में  विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए। पहले तो बहस कम ही लगी लेकिन बाद में विराट कोहली का व्यवहार काफी एग्रेसिव लगा।


मामले को बढ़ता देख बाकी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करने आना पड़ा। इसी बीच आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए  गौतम गंभीर और विराट दोनों पर  मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है। दोनों ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया।


2013 में भी हुई थी दोनों में भिड़ंत

लखनऊ में हुए कल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ को हरा दिया। बेंगलुरू ने लखनऊ को 127 रनों का टारगेट था। हालांकि लखनऊ की टीम 108 रन ही बना पाई। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस किस बात को लेकर हुई,ये साफ नहीं हो पाया है। ये पहला मौका नहीं है जब विराट को मैदान में किसी के साथ भिड़ते हुए देखा गया है। विराट क्रिकेट के खुले मैदान में अपशब्द तक कह चुके हैं। विराट उर्फ चीकू को अपने गुस्से के लिए पहले से ही क्रिकेट जगत में जाना जाता है। इससे पहले आईपीएल 2013 सीजन में भी विराट को लड़ते हुए देखा गया था। उस वक्त भी विराट और गंभीर के बीच जमकर बहस हुई थी।