newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI 1st T-20i: ‘मैं बोल रहा हूं कि तू रिव्यू ले।‘ जब कोहली ने रोहित को रिव्यू लेने के लिए बाध्य किया

IND vs WI 1st T-20i: वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी-20 मैच में एक सुंदर नजारा देखने को मिला जब रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रिव्यू को लेकर एक मनमोहक बातचीत हुई। रोस्टन चेज के खिलाफ कंफ्यूजन की स्थिति बन रही थी कि रिव्यू लिया जाए या नहीं, तो इसको लेकर इन दोनों हरदिल अजीज खिलाड़ियों के बीच स्टंप माइक द्वारा शानदार बातचीत सुनने को मिली।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी-20 मैच में एक सुंदर नजारा देखने को मिला जब रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रिव्यू को लेकर एक मनमोहक बातचीत हुई। चूंकि, कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान में दर्शकों की उपस्थिति कम थी तो स्टंप माइक की आवाज काफी क्लीयर सुनाई दे रही थी, तो जब रोस्टन चेज के खिलाफ कंफ्यूजन की स्थिति बन रही थी कि रिव्यू लिया जाए या नहीं, तो इसको लेकर इन दोनों हरदिल अजीज खिलाड़ियों के बीच स्टंप माइक द्वारा शानदार बातचीत सुनने को मिली। मैदान पर यह नजारा अद्भुत था, और सबके लिए यादगार भी।

8वें ओवर की है यह घटना

यह नजारा हमें 8 वें ओवर में देखने को मिला, जिसमें रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे। यह रवि के अंतर्राष्ट्रीय करियर का भी पहला ओवर था। उन्होंने एक गुगली गेंद डाली और वह गेंद स्पिन होकर लेग साइड के तरफ निकली और इससे पहले कि गेंद विकेटकीपर पंत के हाथ में जाए, एक महीन आवाज आई और फिर उसके बाद पंत ने गिल्लियां बिखेर दीं। इसके बाद गेंदबाज के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों ने भी जोरदार अपील की लेकिन अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने उस गेंद को वाइड करार दिया। रोहित अंपायर के इस फैसले से काफी हैरान दिख रहे थे, वे जब रिव्यू लेने के लिए सोच रहे थे, कोहली उनके पास ही थे।

‘मैं बोल रहा हूं कि तू रिव्यू ले।’ 

रोहित अंपायर के फैसले से हैरान थे, और उन्होंने वाइड सिग्नल दिए जाने पर सवाल उठाया। इस बीच कोहली आसपास ही घूम रहे थे। उन्होंने रोहित को रिव्यू लेने के लिए मजबूर करते हुए  कहा-“दो आवाज आई है। मैं बोल रहा हूं कि तू रिव्यू ले।” टीवी पर यह नजारा क्रिकेटप्रेमियों के लिए दिल जीतने वाला था। दिलचस्प है कि कुछ समय पहले तक मैदान पर यह नजारा ठीक उल्टा हुआ करता था। तब रोहित, कोहली के सलाहकार की भूमिका में होते थे। लेकिन अब कोहली, रोहित को सलाह दे रहे हैं। बहरहाल, रिप्ले से साफ लग रहा था कि न तो गेंद बल्ले से लगी थी और न ही बल्लेबाज स्टंप हुआ था। गेंद बल्लेबाज के पैड से लगते हुए कीपर के हाथ में पहुंची थी। इसके बाद अंपायर ने अपना वाइड का फैसला भी बदल डाला। भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि उसने अपना रिव्यू नहीं गंवाया क्योंकि रोहित के रिव्यू लेने के पहले ही फिल्ड अंपायर ने रेफरल के लिए टीवी अंपायर को बोल दिया था।