newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोहली के रेस्टोरेंट में LGBTQ ग्रुप के लोगों की No entry?, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

Virat kohli : वहीं, लोगों के भड़कते गुस्से को देखकर कोहली के रेस्टोरेंट वन8कम्यून ने अपनी तरफ से पेश की गई सफाई में कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करते हैं। जैसा कि हमारा नाम ही है हम, हम सेवा से जुड़े कार्यों को लेकर हमेशा आगे रहते हैं।

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की हुई हार के बाद लोगों की भड़ास का शिकार हो चुके विराट कोहली पर लोग एक बार फिर से भड़कते हुए दिख रहे हैं। इस बार वजह भारतीय टीम की परफोर्मेंस नहीं, बल्कि कुछ और ही है, लेकिन इस बार लोग इस बात पर भड़क रहे हैं कि उनके रेस्टोरेंट में LGBT समुदाय के लोगों को जाने की इजाजत नहीं है। वहीं जैसे ही लोगों को इस बात की खबर लगी तो कोहली के खिलाफ उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सोशल मीडिया की दुनिया तो अभी फिलहाल कोहली के खिलाफ निकाली गई भड़ासों से तैर रही है। बता दें कि किसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर कहा कि कोहली अपने रेस्टोरेंट में LGBT समुदाय के लोगों को जाने की इजाजत नहीं देते हैं। वहीं जैसे ही इसे लेकर लोगों का गुस्सा अपने चरम पर पहुंचा, तो खिलाड़ी के रेस्टोरेंट की तरफ से इसे लेकर सफाई सामने आई है। आइए, जानते हैं कि सफाई में क्या कुछ कहा गया है।

virat

वहीं, लोगों के भड़कते गुस्से को देखकर कोहली के रेस्टोरेंट वन8कम्यून ने अपनी तरफ से पेश की गई सफाई में कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करते हैं। जैसा कि हमारा नाम ही है हम, हम सेवा से जुड़े कार्यों को लेकर हमेशा आगे रहते हैं। लेकिन हां…सरकारी नियमों को देखते हुए हमारे यहां ‘स्टेग’ एंट्री पर रोक है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी समुदाय के खिलाफ हैं या किसी का अपमान कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yes, We Exist (@yesweexistindia)

कोहली के रेस्टोरेंट की तरफ से कहा गया है कि ‘स्टेग’ का मतलब है कि किसी भी लड़के को अकेले हमारे रेस्टोरेंट में आने की इजाजत नहीं है। उसे अपने साथ किसी फीमेल पार्टनर को लेकर जाना होगा। कुछ ऐसा ही नियम लड़कियों के साथ भी लागू होता है। उन्हें भी हमारे रेस्टोरेंट में तभी इजाजत मिलेगी जब तक उनके साथ कोई मेल पार्टनर होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by one8 Commune (@one8.commune)

अगर इसके बावजूद भी किसी के साथ कोई भेदभाव या मिस कम्युनिकेशन हुआ है, तो हम चाहेंगे कि वो हमसे आकर मिले, ताकि स्थिति को लेकर उपजी आशंका को सिरे से खारिज किया जा सकें। रेस्टोरेंट की तरफ से साफ कहा गया है कि हमारे ग्राहक ही हमारी प्राथमिकता हैं। ऐसे में हम चाहते हैं कि किसी भी ग्राहक के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो।