newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ओलंपिक को लेकर मीडिया के रवैये पर विजेंदर सिंह को ट्वीट करना पड़ा महंगा, लोगों ने लगाई क्लास

Vijender Singh : गौरतलब है कि कांग्रेस के टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली से दावेदारी पेश करने वाले विजेंदर ने मीडिया को लेकर जो ट्वीट किया, उसपर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई है।

नई दिल्ली। ओलिंपिक पदक दिलाने वाले भारत के पहले पुरूष मुक्केबाज विजेंदर सिंह का एक ट्वीट काफी चर्चा में आ गया हैं। बता दें कि इस ट्वीट में विजेंदर सिंह ने भारतीय मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने ओलंपिक को कवर करने और इसको लेकर भारतीय मीडिया के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि, जो टीवी चैनल 4 साल ओलंपिक खेलों की सुध नहीं लेते हैं 15 दिन पहले आँख खुलती है जिनकी, आज पूछते है मेड़ल नही लाये। इस ट्वीट पर लोगों ने विजेंदर सिंह से ही सवाल कर दिया। एक यूजर्स ने विजेंदर सिंह से पूछा कि, आखिर जब खेल होगा, तभी दिखाएंगे ना, हर वक्त थोड़ी दिखाते रहेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस के टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली से दावेदारी पेश करने वाले विजेंदर ने मीडिया को लेकर जो ट्वीट किया, उसपर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई है।

एक और यूजर ने विजेंदर सिंह को जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद अधिकतर लोगों की आंखें खुलती हैं कुछ लोगों की गांजा पीने के बाद। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि, एक मंदबुद्धि को जो एमपी बनने लायक नहीं उसको देश के कुछ बेवकुफ लोग पीएम देखना चाहते हैं और अपना केरियर और प्रतिष्ठा खराब करने में लगे उस मंदबुद्धि के चक्कर में।

देखिए विजेंदर सिंह को लोगों ने किस तरह जवाब दिए…