newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli Records: सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ विराट ने बनाए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन, शतक के मामले में थोड़ा पीछे

Virat Kohli Records: इसी के साथ विराट कोहली ने रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं,वो भी बहुत कम समय में। जो सचिन तेंदुलकर के रनों की तुलना में ज्यादा है क्योंकि उन्होंने 26 हजार इंटरनेशनल रन को पूरा करने में 567 पारियां खेली हैं,

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है और भारत हर मैच में जीत हासिल कर रहा है। पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने बीते दिन यानी गुरुवार (19 अक्टूबर) को बांग्लादेश को पुणे में धूल चटाई। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को  7 विकेट से हराया और 261 रन बनाकर हार का स्वाद चखाया। इस मैच को जीतने में सबसे ज्यादा भूमिका विराट कोहली और रोहित शर्मा की रही, क्योंकि दोनों की धांसू बल्लेबाजी ने जीत के आंकड़े तक पहुंचने में योगदान दिया। कल से लेकर अभी कर विराट कोहली और रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर छाए हैं, हर कोई दोनों के प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है। इसके साथ ही विराट कोहली ने नया आयाम भी रच दिया है, वो क्या है..हम आपको बताएंगे।

विराट ने लगाई चौके-छक्कों की झड़ी

बीते मैच में विराट और रोहित ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। विराट ने 103 रन बनाए और उसमें 4 छक्के और 6 चौके जमाए। उन्होंने  103 रन  97 गेंदों में बनाए, जिससे उनका रन स्ट्राइक रेट 106.18 रहा। जबकि रोहित शर्मा ने  40 गेंदों पर 48 रन बनाए और कई चौके और छक्के मारे। मैच में शुभमन गिल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। शुभमन ने 55 गेंदों पर 53 रन बनाए।जिसके बाद अय्यर 19 रन बनाए और फिर केएल राहुल 34 रन बनाए। सभी ने मिलकर बांग्लादेश को हरा दिया।

विराट ने सचिन का भी तोड़ा रिकॉर्ड

इसी के साथ विराट कोहली ने रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं,वो भी बहुत कम समय में। जो सचिन तेंदुलकर के रनों की तुलना में ज्यादा है क्योंकि उन्होंने 26 हजार इंटरनेशनल रन को पूरा करने में 567 पारियां खेली हैं, जबकि सचिन ने इतने ही रन 600 पारियों में बनाए हैं। इसके साथ ही विराट ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में  अपना पहला शतक बनाया है।

विराट ने इसी मैच के साथ शतक बनाने के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। विराट ने वनडे इंटरनेशनल दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। पहले नंबर पर आज भी सचिन बरकार हैं। विराट ने अब तक  वनडे इंटरनेशनल में 48 शतक लगाए हैं, जबकि सचिन ने ने 49 शतक बनाए हैं लेकिन अगर अब विराट दो शतक और लगा लेते हैं तो वो मास्टर-ब्लास्टर सचिन को हर मामले में पीछे छोड़ देंगे।

किन खिलाड़ियों ने बनाए कितने शतक

वनडे इंटरनेशनल में सचिन तेंदुलकर 49, विराट कोहली 48, रोहित शर्मा 31,रिकी पोंटिंग 30 और सनथ जयसूर्या 28 शतक लगा चुके हैं।