newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड कप तो तिलमिलाए पाकिस्तानी, ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप, ट्रोल हुआ पाकिस्तान

T20 World Cup Final: अब पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ICC पर सवाल खड़ा किया है और ICC को भ्रष्ट और पक्षपाती बताया है दरअसल पाकिस्तानियों ने बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नहीं बनाये जाने पर सवाल खड़ा किया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली ऑस्ट्रलिया चैंपियन बन गई है। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार आईसीसी के इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुई है। इस शानदार जीत के बाद टीम के खिलाड़ी और कोच काफी उत्साहित नजर आए और मैच के बाद अपनी खुशी को जाहिर किया। तो वहीं सोशल मीडिया पर मीम्स की जबरदस्त बाढ़ आ गई। मीम्स शेयर करने में भारतीय, पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थन यूजर शामिल हैं। पाकिस्तान समर्थकों ने तो ICC पर पक्षपात करने का आरोप भी लगा दिया है।

देखिये सोशल मीडिया पर कैसे अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Dill toots again ….?#T20WorldCupFinal pic.twitter.com/KMjTFq6Al8

— *عطیہ* (@nulli_kurri) November 14, 2021

ऑस्ट्रलिया पहली बार  टी-20 चैंपियन बना है,ऑस्ट्रलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया के जीत हीरो मिचेल मार्श (नाबाद 77) और डेविड वॉर्नर (53) रहे  न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा। कंगारू टीम ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियन टीम को मिली जीत पर कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ”मैं जानता हूं कि इस वक़्त सभी कप्तान या कोच यही कहते कि ये शानदार लम्हा है लेकिन मैं सच बता रहा हूं इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जम्पा और हेजलवुड ने जैसा प्रदर्शन किया है वह बेहद खास है।”

अब पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ICC पर सवाल खड़ा किया है और ICC को भ्रष्ट और पक्षपाती बताया है दरअसल पाकिस्तानियों ने बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नहीं बनाये जाने पर सवाल खड़ा किया है।

कुछ लोगों ने पाकिस्तान के इस आरोप पर अपनी बात रखी है!