newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Eng, Ranchi Pitch: रांची की पिच देखकर इंग्लैंड के उड़े होश, क्या भारत के स्पिन जाल में फसेंगी इंग्लिश टीम

Ind Vs Eng, Ranchi Pitch : रांची की पिच देखकर इंग्लैंड के खेमे में डर का माहौल नजर आ रहा है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से अभी आगे चल रही है. चौथा टेस्ट मैच सीरीज के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कल से रांची में खेला जाना है, रांची की पिच देखकर इंग्लैंड के खेमे में डर का माहौल नजर आ रहा है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से अभी आगे चल रही है. चौथा टेस्ट मैच सीरीज के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर भारत कल का मैच जीत लेता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा।

चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बयान सामने आ गया है, बेन स्टोक्स ने पिच देखकर कहा अभी तक मैंने इस सीरीज में ऐसी पिच नहीं देखी है इसलिए मुझे आईडिया नहीं की यहां क्या हो सकता है।  अपने बयान में स्टोक्स ने आगे कहा कि इंडिया में ऐसी ही पिच देखने को मिलती है , ड्रेसिंग रूम से देखने पर पिच हरी और Grassy दिखती है लेकिन नजदीक  आने पर पिच में दरार अभी से देखने को मिल रही है. यानी की रांची की पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है। अभी तक 3 टेस्ट मैच में स्पिनर के लिए ज्यादा मदद नहीं थी.

वहीं इंग्लैंड के ओपनर ओली पोप का मानना है कि इंडिया इस पिच पर एक स्पिनर एक्स्ट्रा खिला सकता है क्योंकि यहां फिरकी गेंदबाजों के लिए मदद होगी .

जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट मैच से पहले आराम

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट दिया है. आपको बता दें बुमराह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं,  टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ वो खेलते हुए दिखेंगे , आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में बुमराह को आराम देना जरूरी था। अब देखना होगा रोहित शर्मा बुमराह की जगह किसी तेज गेंदबाज को खिलाते हैं या एक एक्स्ट्रा स्पिनर रांची में खेलते हुए दिखेगा