newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Indies vs South Africa: दोनों टीमों के बीच 5वां निर्णायक मुकाबला 3 जुलाई को, देखें मैच इस ऐप पर

West Indies vs South Africa: बीते मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज से 21 रनों में हार गई थी। ऐसे में मेजबान टीम निर्णायक मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी T-20 सीरीज इस वक्त 2-2 के साथ बराबरी पर है जिसके बाद आज नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में निर्णायक मुकाबला देखने को मिलेगा। बीते मैच की बात करें तो पिछले मुकाबले में जीतकर आगे आई मेजबान कैरिबियाई टीम अपनी इस जीत के बरकार रखने के लक्ष्य के साथ आज मैदान में उतरेगी। तो वहीं दूसरी और मेहमान प्रोटियाज टीम भी आज के इस मैच में जीत को पक्का करने में अपनी पूरी जी जान से उतरेगी।

WI vs SA

एक बदलाव के साथ मैदान में आ सकती है वेस्टइंडीज

बीते मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज से 21 रनों में हार गई थी। ऐसे में मेजबान टीम निर्णायक मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी। इस मैच के दौरान फैबियन एलन के कंधे पर चोट लग गई थी ऐसे में अगर वो फिट नहीं होते हैं उनकी जगह केविन सिंक्लेयर को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ड्रीम 11 सुझाव

सिंक्लेयर, सिमंस, हेटमायर, पूरन, पोलार्ड, लुईस, गेल, रसेल, ब्रावो, मैककॉय और एडवर्ड्स।

WI vs SA

ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम

बता दें, इस पूरी सीरीज के अंदर क्विंटन डिकॉक जबरदस्त फॉर्म देखने को मिला है। ऐसे में प्रोटियाज टीम को अपनी सलामी बल्लेबाज से अच्छी शुरुआत की उम्मीद हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी में तबरेज शम्सी की पहेली को कैरिबियाई बल्लेबाज सुलझाने में नाकाम रहे हैं।

आखिरी T-20 में बिना बदलाव के उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका

ड्रीम 11 सुझाव

बावुमा, मार्कराम, वैन डेर डूसन, डिकॉक, हेंड्रिक्स, मिलर, लिंडे, रबाडा, नोर्खिया, एनगिडी और शम्सी।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक (कप्तान)।

बल्लेबाज: किरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर , क्रिस गेल, एविन लेविस और रीजा हेंड्रिक्स।

ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल।

गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, तबरेज शम्सी (उपकप्तान), कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

मैच- भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे

लाइव प्रसारण- फैनकोड ऐप पर होगा