newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Andrew Symonds Death: जब मैदान पर ही भिड़ गए थे साइमंड्स और हरभजन सिंह, सिडनी कोर्ट तक पहुंच गया था मामला, जानिए उस ‘मंकीगेट’ विवाद के बारे में

Andrew Symonds Death: यह विवाद इतना बड़ा था की टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा बीच में छोड़कर वापस आने तक की नौबत पहुंच गई थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भज्जी के बारे में कई सारी उल्टी-सीधी बातें भी लिखी गई।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का रविवार तड़के कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। साइमंड्स के निधन के बाद से ही खेल जगत में शोक की लहर है। पुलिस ने हादसे को लेकर बताया है कि यह हादसा शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हार्वर्ड सर्वे रेंज में शनिवार रात 10:30 बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले  साइमंड्स अगले महीने 9 जून को 47 साल की होने वाले थे।

Andrew Symonds Death......

साइमंड्स ना केवल ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं बल्कि उनका नाता विवादों से भी रहा है। साइमंड्स के करियर में कई ऐसे विवाद हैं जो दुनिया भर में जाने जाते हैं। चाहे फिर वो पब में झगड़ा करना हो या फिर मैदान में किसी के साथ हुआ झगड़ा। साइमन का नाता कई विवादों से रहा है। इन्हीं विवादों में से एक है मंकी गेट मामला जिसमें  साइमंड्स का हरभजन सिंह के साथ तगड़ा विवाद देखने को मिला था।

Andrew Symonds Death.......
दरअसल ये बात है साल 2007 और 2008 की जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। इस दौरान चार टेस्ट की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों से जीत कर अपने नाम कर लिया था। तो वहीं, दूसरा सिडनी में 6 जनवरी साल 2008 में खेला गया था। इस टेस्ट मैच में जब साइमन बैटिंग कर रहे थे। तभी साइमंड्स और हरभजन सिंह आपस में भिड़ जाते हैं। बाद में साइमन ने आरोप लगाया था कि उन्हें  हरभजन सिंह ने मंकी यानी बंदर कहा। फिर क्या  साइमंड्स के इस आरोप के बाद भज्जी पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध भी लगा था।

यह विवाद इतना बड़ा था की टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा बीच में छोड़कर वापस आने तक की नौबत पहुंच गई थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भज्जी के बारे में कई सारी उल्टी-सीधी बातें भी लिखी गई। बीसीसीआई ने तो दौरे को बीच में ही खत्म करने की धमकी भी दे दी थी। मामला इतना बढ़ा कि सिडनी कोर्ट तक पहुंच गया। इसके बाद अपील की गई कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे ये साबित हो सके कि भज्जी ने रंगभेद टिप्पणी की है। फिर भज्जी पर लगाया गया तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध भी हटा दिया गया। आज भी ये मामला मंकी गेट के नाम से मशहूर है।