newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Italy vs England Euro 2020 Final: इंग्लैंड को मात देकर इटली बना चैम्पियन, पेनल्टी शूट आउट में दी पटखनी

Italy vs England Euro 2020 Final: पेनल्टी शूट आउट के दौरान जहां इटली ने पांच में से तीन बार गेंद गोल पोस्ट में डाली तो वहीं इंग्लैंड दो बार ही गोल करने में सफल रही। इस दौरान पेनल्टी शूट आउट में इंग्लैंड से ज्यादा गोल कर इटली ने खिताब अपने नाम कर लिया।

नई दिल्ली। यूएफा यूरो कप (UEFA Euro 2020) महामुकाबले में इटली ने मेजबान इंग्लैंड को पटखनी देकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली है। साल 1968 के बाद यूरो कप में इटली की यह पहली खिताबी जीत है। इस मुकाबले में चैम्पियन बनी इटली ने पेनल्टी शूट आउट में इंग्लैंड को पटखनी देकर यूरो कप का खिताब अपने नाम किया। इटली की इस जीत के साथ 55 साल बाद फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड अपना पहला यूरो कप खिताब जीतने का सपना चूर-चूर हो गया।

ऐतिहासिक वेम्बली स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरूआत में ही ल्यूक शॉ ने शानदार गोल के साथ इंग्लैंड आगे चल रही थी। इंग्लैंड से पीछे होने की बाद भी इटली ने खेल में ढिलाई नही बरती और दूसरे हाफ की शुरुआत में डिफेंडर लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर इस मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

90 मिनट के खेल में जब दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद 6 मिनट का इंजरी टाइम लिया गया। हालांकि इंजरी टाइम में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं पाई जिसके बाद 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम का खेल चला लेकिन एक बार फिर इस दौरान दोनों में से कोई टीम गोल नहीं दाग पाई। जिसके बाद जीत और हार का फैसला करने के लिए आखिर में पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया। पेनल्टी शूट आउट के दौरान जहां इटली ने पांच में से तीन बार गेंद गोल पोस्ट में डाली तो वहीं इंग्लैंड दो बार ही गोल करने में सफल रही। इस दौरान पेनल्टी शूट आउट में इंग्लैंड से ज्यादा गोल कर इटली ने खिताब अपने नाम कर लिया।