newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Pak: ‘क्या PTV पागल हो गया है’, पाकिस्तानी चैनल ने किया बैन तो बौखलाए शोएब अख्तर

Ind vs Pak: एंकर नौमान नियाज और शोएब अख्तर दोनों को तब तक के लिए ऑफ-एयर करने का फैसला लिया है जब तक की दोनों के बीच जारी विवाद की जांच पूरी नहीं हो जाती। इस विवाद के सुलझने तक दोनों को ही पीटीवी की ओर से प्रसारित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर इन दिनों खासा चर्चा में बने हुए हैं। पहले ही जहां उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद सरकारी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स के एंकर नौमान नियाज के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद लाइव शो के दौरान ही उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। अब एक बार फिर से शोएब अख्तर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, टीवी चैनल ने आधिकारिक रूप से अख्तर और एंकर नौमान को ऑफ-एयर करने का फैसला ले लिया है। पीटीवी के हवाले से ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि उसने एंकर नौमान नियाज और शोएब अख्तर दोनों को तब तक के लिए ऑफ-एयर करने का फैसला लिया है जब तक की दोनों के बीच जारी विवाद की जांच पूरी नहीं हो जाती। इस विवाद के सुलझने तक दोनों को ही पीटीवी की ओर से प्रसारित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


खुद पर की गई इस प्रकिया को लेकर शोएब अख्तर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर ने ट्वीट कर जवाब में कहा, ‘वैसे यह काफी हास्यास्पद है। मैंने दुनिया भर में 220 मिलियन पाकिस्तानियों एवं अरबों लोगों के सामने इस्तीफा दे दिया। क्या पीटीवी पागल है या क्या? वे मुझे ऑफ-एयर करने वाले कौन होते हैं?।’


आपको बता दें, हाल ही में पाकिस्तान के नेशनल टीवी पीटीवी स्पोर्ट्स पर जमकर हंगामा देखने को मिला। पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर आइसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद एक पैनल बैठा हुआ था जिसकी मेजबानी डाक्टर नौमान नियाज कर रहे थे। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के महामुकाबले को लेकर बहस चल रही थी कि तभी एंकर नुमान और शोएब अख्तर के बीच शाहीन अफरीदी को लेकर बहस छिड़ जाती है। अख्तर का कहना था, “शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ लाहौर कलंदर टीम की देन हैं”, लेकिन ये बात नौमान के गले नहीं उतरी।


शो छोड़ने से पहले कही ये बात

शोएब अख्तर ने शो छोड़ने से पहले कहा, “ढेर सारी माफी दोस्तो, ढेर सारी माफी। मैं पीटीवी से इस्तीफा दे रहा हूं। राष्ट्रीय टीवी पर मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे अब यहां बैठना चाहिए। इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।” हालांकि इस बातों का नौमान नियाज पर इसका कोई असर नहीं होता।


वहीं जब इस लाइव शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो शोएब अख्तर के फैंस नौमान नियाज को जमकर लताड़ लगाई है। शोएब अख्तर ने बाद में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो शो छोड़ने को लेकर बनी स्थिती को साफ करते हुए ये कह रहे हैं कि उन्होंने एंकर नियाज से आन एयर माफी मांगने के लिए बोला था, लेकिन नियाज ने इससे इंकार कर दिया। अपने इस वीडियो में शोएब कहते हैं, “डाक्टर नौमान अप्रिय और असभ्य थे, उन्होंने मुझे शो छोड़ने के लिए कहा, यह विशेष रूप से शर्मनाक था जब आपके पास सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर जैसे दिग्गज सेट पर बैठे थे। मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ लोग भी थे और लाखों लोग देख रहे हैं। मैंने यह कहकर सभी को शर्मिंदगी से बचाने की कोशिश की कि मैं इस आपसी समझ के साथ डाक्टर नौमान की टांग खींच रहा हूं कि डाक्टर नौमन भी विनम्रता से माफी मांगेंगे और हम शो के साथ आगे बढ़ेंगे, जिसे करने से उन्होंने इन्कार कर दिया। तब मेरे पास और कोई चारा नहीं था।” शोएब अख्तर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सोशल मीडिया पर कई क्लिप प्रसारित हो रही हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे स्पष्ट करना चाहिए।”