newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final 2023 IND vs AUS: कब-कहां और कितने बजे देख पाएंगे IND-AUS के बीच फाइनल मुकाबला, जानिए सबकुछ..

WTC Final 2023 IND vs AUS: रोहित शर्मा दूसरी मर्तबा डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया की कमान संंभालेंगे। दोनों टीम के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने के कयास लगाए जा रहे है। आइए इस खबर में हम आपको बताएंगे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला कितने बजे होगा, कब और कहां दर्शक इस मुकाबले को देख पाएंगे।

नई दिल्ली। किक्रेट फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। बुधवार को यानि 07 जून को अब दर्शक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भिड़ते हुए दिखाई देंगे। भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत-ऑस्ट्रेलिया प्लेयर्स मैदान में जमकर पसीना भी बहाते दिखाई दे रहे है। दोनों टीम लंदन के ‘द ओवल’ के मैदान आमने-सामने होगी। बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम दूसरी डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी और ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। इससे पहले साल 2021 में टीम फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था कीवी टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं कंगारू टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है और हर हाल में मैच जीतना चाहेगी।

रोहित शर्मा दूसरी मर्तबा डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया की कमान संंभालेंगे। दोनों टीम के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने के कयास लगाए जा रहे है। आइए इस खबर में हम आपको बताएंगे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला कितने बजे होगा, कब और कहां दर्शक इस मुकाबले को देख पाएंगे।

India vs Australia 4th Test....

WTC फाइनल: मैच का वक्त-

सबसे पहले बात करते है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कितना बजे शुरू होगा? बता दें कि बुधवार 7 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे दोनों टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट कहां पर देखें-

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) का लाइव टेलीकास्ट इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दर्शक देख सकते है। इसके अलावा क्रिकेट प्रेमी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर भी देख पाएंगे।