newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Mandhana: कौन हैं स्मृति मंधाना, जिनके खेल और मोहक मुस्कान की दुनिया दीवानी है?

Smriti Mandhana: साल 2013 में स्मृति मंधाना घरेलू मैच में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आईं। उस दौरान स्मृति ने गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों पर 224 रन बनाए थे। इस मैच के बाद स्मृति एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।

नई दिल्ली। शायद ही कोई ऐसा भारतीय क्रिकेट प्रेमी होगा जो स्मृति मंधाना नाम से वाकिफ नहीं होगा।  स्मृति, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से बाएं हाथ से सलामी बल्लेबाजी करती हैं, वे बाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा पार्टटाइम गेंदबाज के तौर पर मध्यम गति से तेज गेंदबाजी भी कर सकती हैं। स्मृति का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ था। स्मृति मंधाना जब दो साल की थी तो उनका परिवार सांगली, महाराष्ट्र में बस गया था। यहीं, मंधाना की स्कूलिंग पूरी हुई। आज स्मृति मंधाना की स्माइल और उनके खेल की जगत भर में चर्चा है, उनकी मोहक मुस्कान को देखने के लिए भी दर्शक उतावले नजर आते हैं। आइए आगे स्मृति के बारे में और गहराई से जानते हैं..

smriti mandhana

पिता और भाई के क्रिकेटप्रेम से प्रेरणा मिली स्मृति को

मन्धाना को क्रिकेट में दिलचस्पी के पीछे उनके पिता और भाई का क्रिकेट के प्रति प्रेम रहा। आपको बता दें कि उनके पिता और भाई दोनों ही सांगली के लिए जिलास्तर पर क्रिकेट खेल चुके है। इन्हीं से प्रेरणा लेकर स्मृति ने  भी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। मात्र 9 वर्ष की उम्र में ही वे महाराष्ट्र की ओर से अंडर15 क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर रही थी। साल 2013 में स्मृति मंधाना घरेलू मैच में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आईं। उस दौरान स्मृति ने गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों पर 224 रन बनाए थे। इस मैच के बाद स्मृति एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। स्मृति की ये उपलब्धि काफी बड़ी थीं लेकिन साल 2016 में स्मृति मंधाना ने इंडिया रेड की तरफ से वुमन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए जबर्दस्त खेला और तीन अर्धशतक बनाए।

smriti2

2013 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला

साल 2013 में ही स्मृति मंधाना की अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से हुई थी। वहीं साल 2014 में मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। साल 2017 में वर्ल्ड कप में क्वालीफाईंग मुकाबले मे मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ फिर मैदान में उतरीं और 90 रन बनाएं। मंधाना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप के फाइनल तक पहुंच गई थी।

स्टार डोम नेट वर्थ के अनुसार स्मृति मंधाना की कुल संपत्ति ₹ 22 करोड़

स्मृति मंधाना लोकप्रिय भारतीय महिला क्रिकेटर में से एक है, स्टार डोम नेट वर्थ (दिनांक 11 फरवरी 2021) के मुताबिक स्मृति मंधाना की कुल संपत्ति ₹ 22 करोड़ बताई गई है, आपको बता दें कि भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करने के लिए क्रिकेटरों को सालाना 50 लाख रुपये मिलते हैं। स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट कैरियर में बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की, जिनमें उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जहां अपने अच्छे खेल प्रदर्शन से ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वहीं, साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी।

smriti 3

मिल चुके हैं कई अवार्ड

स्मृति को उनके अब तक के करियर में कई अवार्ड भी मिल चुके हैं जिनमें साल 2018 में उनके  अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी द्वारा वूमेन इंटरनेशनल क्रिकेट का अवार्ड दिया गया था। साल 2019 में स्मृति मंधाना को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा साल 2019 में स्मृति मंधाना को आईसीसी वूमेन ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था, और 2019 में ही आईसीसी वूमेन क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।