newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AFG vs NZ: आखिर क्यों भारतीय क्रिकेट फैंस मांग रहे अफगानिस्तान की जीत की दुआ, जानिए वजह

AFG vs NZ: टी-20 विश्व कप 2021 में आज ग्रुप-2 के अहम मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड टीम से होना है। आबुधाबी में खेले जाने वाले इस मैच से ही भारतीय टीम के आगे का रास्ता तय होगा। अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा।

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2021 में आज ग्रुप-2 के अहम मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड टीम से होना है। आबुधाबी में खेले जाने वाले इस मैच से ही भारतीय टीम के आगे का रास्ता तय होगा। अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को मात देती है तो वो सीधे अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर लेगी। ऐसे में आज अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को आज करोड़ों भारतीयों का भी साथ मिलेगा साथ ही हर कोई मिलकर बस अफगानिस्तान की जीत की दुआ करेगा।

match..

छह प्वॉइंट पर पहुंच जाएगी अफगानिस्तान

अगर आज मैदान में अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो मोहम्मद नबी की टीम प्वॉइंट्स के मामले में कीवी टीम के बराबर यानी छह प्वॉइंट पर जा पहुंचेगी। इसके बाद अगर टीम इंडिया 8 नवंबर को होने वाले मुकाबले में नामीबिया को हराने में सफल रहेगी तो उनके भी इतने ही प्वॉइंट हो जाएंगे। इसके बाद गेम में एंट्री नेट रनरेट की होगी। भारतीय टीम को ग्रुप-2 का आखिरी मैच खेलना है और अगर अफगानिस्तान कीवी टीम को हरा देती है तो भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा कि कितनी बड़ी जीत दर्ज करनी है। लेकिन, ये सारी रणनीति तब सफल होगी जब अफगानिस्तान आज मुकाबले में जीत हासिल करती है तो।


आपको बता दें, भारत ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करने के बाद अफगानिस्तान और फिर स्कॉटलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी सीट बुक कर चुकी हैं अब देखना होगा कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम इसमें अपनी जगह बना पाती है या नहीं।