newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट सिडनी में, किया एकादश का ऐलान, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जानेवाला तीसरा टेस्ट सिडनी (Sydney) के मैदान पर होना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम एकादश की घोषणा कर दी है। इस मैच के लिए चोट की वजह से केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं। वह इस पूरी सीरीज में अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जानेवाला तीसरा टेस्ट सिडनी के मैदान पर होना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम एकादश की घोषणा कर दी है। इस मैच के लिए चोट की वजह से केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं। वह इस पूरी सीरीज में अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं भारतीय टीम एकादश में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को जगह दी गई है। सैनी इसी के साथ भारतीय जर्सी में टीम का हिस्सा बनेंगे। यानि सैनी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। इससे पहले नवदीप सैनी भारत की टी20 और वनडे टीम की जर्सी पहने चुके हैं अब वह टेस्ट क्रिकेट की सफेद जर्सी भी पहनेंगे।


वहीं इस मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालेंगे। मयंक अग्रवाल इस पूरे सीरीज में नाकाम रहे हैं। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और रोहित शर्मा को उनकी जगह पारी का आगाज करना है। जबकि रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर अपने दूसरे पार्टनर के रूप में मेलबर्न में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के साथ नजर आएंगे। चोट से जूझ रहे गेंदबाज उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को इस एकादश में जगह दी गई है।

rohit sharma

इस पूरे सीरीज में भारत ने एक बार फिर दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने की घोषणा की है। सिडनी के मैदान पर एक बार फिर भारत दो स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ उतरने का फैसला कर चुकी है। वहीं टीम ने तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के कंधों पर डाली है।

सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय एकादश:

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी