newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Australia vs South Africa, World Cup 2023: कमिंस की कप्तानी और ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग ने वर्ल्ड कप में उनकी आगे की राह को किया मुश्किल

Australia vs South Africa, World Cup 2023: अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पर नजर डाले तो 312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को शुरुआत अच्छी नहीं रही और देखते ही देखते उसके 4 विकेट 56 रन पर ही गिर गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 27 रन बनाए। बाकी टीम का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक सका।

नई दिल्ली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुरुवार को 2 बड़ी टीमों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला खेला गया। वैसे लखनऊ की पिच को मिस्ट्री पिच माना जा रहा था। क्योंकि आईपीएल16 में सभी ने देखा था यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। लेकिन वनडे विश्व कप 2023 के लिए पूरे मैदान का कायाकल्प किया गया और इसी मैदान पर कल साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 311 रन ठोक डाले। जिसमे क्विंटन डिकॉक का एक शानदार शतक भी शामिल रहा।

लखनऊ के इस पिच पर सभी फैंस को ऑस्ट्रेलिया से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, मगर कंगारू टीम ने अपने सभी क्रिकेट फैंस को इस विश्व कप में अभी तक निराश किया है। ऑस्ट्रेलिया की ना बैटिंग चल रही है ना गेंदबाजी दमदार दिख रही है और फील्डिंग की तो बात भी नहीं कर सकते। एक समय था जब ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को दुनिया का सबसे बेहतरीन फिल्डर का तमगा दिया जाता था, लेकिन इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग ने बहुत निराश किया है। कल के मैच में ही इस टीम ने 7 कैच छोड़े थे।

अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पर नजर डाले तो 312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को शुरुआत अच्छी नहीं रही और देखते ही देखते उसके 4 विकेट 56 रन पर ही गिर गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 27 रन बनाए। बाकी टीम का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। वहीं पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर मात्र 177 रन पर आल आउट हो गई। आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में कंगारू टीम की अब तक सबसे बड़ी सबसे हार है।

SA vs Aus pic

अब इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की आगे की राह बहुत मुश्किल हो गई है। सबसे बड़ा सवाल क्रिकेट के जानकार कप्तानपैट कमिंस के ऊपर उठा रहे है। उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को निराश ही किया है। ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच हारी है तो इसमें कमिंस की कमजोर कप्तानी का बहुत बड़ा हाथ है। वहीं साउथ अफ्रीका अपने दोनों मैच जीतकर इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार नजर आ रही है।



World Cup 2023 Points Table: कंगारुओं को मात देकर नंबर-1 पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका

विश्व कप 2023 के प्वाइंट टेबल पर नजर डाले, तो साउथ अफ्रीका पहले पायदान पर है। अफ्रीका को 134 रनों से रौंदने के बाद अफ्रीका नंबर-1 पर पहुंच गई है। टॉप 2 में न्यूजीलैंड ने अपनी जगह बनाई है। तीसरे पायदान पर भारत और चौथे स्थान पर पाकिस्तान है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम 9 वें स्थान पर है। बता दें कि टॉप-4 सभी टीमों ने अपने सारे मैच जीते है। लेकिन नेट रन रेट के अफ्रीका का सबसे अच्छा है इसलिए वो पहले स्थान पर काबिज है।