newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wriddhiman Saha: ऋद्धिमान साहा को धमकी विवाद में ट्विस्ट, पत्रकार बोरिया मजूमदार ने चैट में फर्जीवाड़ा करने का लगाया आरोप, बोले- अब मानहानि का करूंगा केस

Wriddhiman Saha: मामले की जांच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से गठित की गई तीन सदस्यी टीम के सामने ऋद्धिमान साहा ने बीते दिन बयान दर्ज कराया है। ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘मैंने समिति को वह सब कुछ बता दिया है जो मैं जानता हूं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को कथित तौर पर पत्रकार से मिली धमकी काम मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ऋद्धिमान साहा ने पिछले महीने एक ट्वीट में पत्रकार से बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था और लिखा था कि इंटरव्यू नहीं देने पर उनको धमकाया जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से गठित की गई तीन सदस्यी टीम के सामने ऋद्धिमान साहा ने बीते दिन बयान दर्ज कराया है। ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘मैंने समिति को वह सब कुछ बता दिया है जो मैं जानता हूं। मैंने सभी जानकारी उनके साथ साझा कर दिया है। बीसीसीआई ने मुझसे बैठक के बारे में बाहर कुछ भी नहीं बोलने के लिए कहा है क्योंकि वे सवालों का जवाब देंगे।’

ऋद्धिमान साहा के बयान के कुछ ही घंटों बाद टीवी जर्नलिज्म बोरिया मजूमदार का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि वह पत्रकार कोई और नहीं, बल्कि वो खुद हैं, जिनपर धमकी देने के आरोप लगे हैं। बोरिया मजूमदार ने 9 मिनट की वीडियो पोस्ट कर साहा के आरोपों को बेबुनियाद बयाया। साथ ही विकेटकीपर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जो स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डाले थे उससे छेड़छाड़ की गई है। मजूमदार ने बताया कि साहा का इंटरव्यू पहले से प्लांड था, लेकिन वो समय देकर भी मौजूद नहीं हुए। इसके अलावा पत्रकार ने साहा पर मानहानि का दावा ठोकने की भी बात कही।


बता दें कि, पिछले महीने टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के कुछ घंटों बाद साहा ने ट्विटर पर पत्रकार से व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी मिलने का आरोप लगाया था। साहा ने लिखा था, ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है।’