newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INDW vs ENGW: कुछ ऐसा है भारत और इंग्लैंड की महिला टीम का स्क्वॉड, इस दिन होने हैं मुकाबले

IND vs ENG: माना जा रहा है कि सीरीज काफी टक्कर की होने वाली है। इंग्लैंड की टीम उनकी जमीं पर काफी मजबूत मानी जाती है।

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बाद अब भारतीय महिला टीम एक बार फिर से मैदान पर इंग्लैंड की धरती में दो-दो हाथ करती हुई दिखाई देगी। भारतीय टीम आज से इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इसके अलावा 18 सितंबर से तीन ही मैचों की वनडे सीरीज भी भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के साथ खेलनी है। माना जा रहा है कि सीरीज काफी टक्कर की होने वाली है। इंग्लैंड की टीम उनकी जमीं पर काफी मजबूत मानी जाती है। इसके अलावा दूसरी तरफ भारतीय टीम की जेमिमा रॉड्रिग्स भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उनकी कमी भी भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे में खलने वाली है।

भारत का स्क्वॉड 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ती शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, किरण प्रभु नावगिरे

इंग्लैंड का स्क्वॉड

एमी जॉन्स (कप्तान व विकेटकीपर), लॉरेन बेल, माइला बाउचियर, एलिस कैप्सी, कैट क्रॉस, फ्रेया डेवीस, सोफिया डंकली, सोफी एक्टलेस्टोन, सारा ग्लेन, फ्रेया केंप, ब्रयोनी स्मिथ, ईजी वॉन्ग, डैनियल वायट

england cricket team 11

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी-20- 10 सितंबर- चेस्टर ली, स्ट्रीट

दूसरा टी-20- 13 सितंबर- डर्बी

तीसरा टी-20- 15 सितंबर- ब्रिस्टल

वनडे सीरीज का कार्यक्रम 

पहला वनडे मैच- 18 सितंबर- होव

दूसरा वनडे मैच- 21 सितंबर- कैंटरबरी

तीसरा वनडे मैच- 24 सितंबर- लॉर्ड्स (लंदन)