newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final : कल शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल, ये रही गावस्कर की प्लेइंग 11

WTC Final : इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को जीतना चाहिए क्योंकि उसके पास अधिक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा। इस बीच एक दिन पहले महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने निजी न्यूज चैनल आजतक के एक कार्यक्रम E- Salaam Cricket 2021 में भाग लेते हुए बताया कि आखिर टीम इंडिया की प्लेइन-11 कैसी होनी चाहिए। अपनी प्लेइंग 11 में सुनील गावस्कर ने तीन तेज गेंदबाजों में दो स्पिनर और 5 बल्लेबाज और 1 विकेटकीपर को शामिल किया है। गौरतलब है कि उन्होंने मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा में से एक चुनने पर अनुभव को एडवांटेज देते हुए अपनी टीम ईशांत को चुना। अगर उनकी टीम पर गौर करें तो उनके प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी हैं। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को अहम संदेश देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम दिल से खेलें और जाकर मजबूती से लड़ें। अगर आप लड़ेंगे तो जीत हासिल कर सकते हैं।

SUNIL GAVASKAR

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को लेकर गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड का बॉलिंग अटैक बेहद खतरनाक है। ऐसे में टीम इंडिया को सावधानी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है क्योंकि वो दो टेस्ट खेलकर आ रहे हैं।

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को जीतना चाहिए क्योंकि उसके पास अधिक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। गावस्कर ने द टाइम्स आफ इंडिया से कहा, ” मेरी नजर में यह बराबरी का मुकाबला है। कुछ लोगों का मानना है कि न्यूजीलैंड ने पहले दो टेस्ट मैच (इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती) खेले हैं और इसका उसे फायदा होगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर भारत मैच खेलने के लिए लालायित होगा। और साथ ही एक महीने से खेल से दूर रहने के बाद वह पूरी तरह तरोताजा होंगे। भारत के पास बल्ले और गेंद से प्रभाव छोड़ने वाले अधिक खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारत को ही मैच जीतना चाहिए।”