newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yash dhull: चैम्पियन कप्तान यश धुल ने अपने रणजी डेब्यू पर जड़ा शतक, चारों तरफ से मिल रही वाहवाही

Yash dhull:अपने शानदार कप्तानी और खेल से भारतीय अंडर-19 टीम को विश्वविजेता बनाने वाले यश धुल ने अपने रणजी डेब्यू में यादगार आगाज किया है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ अपने पहले ही रणजी मैच में शतक जड़ अपने भविष्य के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने यह  सेंचुरी 133 गेंद पर पूरा किया, इस दौरान उन्होंने सोलह चौके लगाए। यश ने इसके साथ ही अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की है।

नई दिल्ली। अपने शानदार कप्तानी और खेल से भारतीय अंडर-19 टीम को विश्वविजेता बनाने वाले यश धुल ने अपने रणजी डेब्यू में यादगार आगाज किया है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ अपने पहले ही रणजी मैच में शतक जड़ अपने भविष्य के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने यह सेंचुरी 133 गेंद पर पूरा किया, इस दौरान उन्होंने सोलह चौके लगाए। यश ने इसके साथ ही अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की है। आपको याद होगा कि यश ने अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल में भी जबर्दस्त बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था, और टीम को फाइनल में पहुंचाया था। फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पटखनी देते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार चैम्पियन का खिताब हासिल किया था, जिसमें धुल की अहम भूमिका रही थी।

तमिलनाडु के खिलाफ किया करियर का आगाज

गौरतलब है कि आज यानी 17 फरवरी से रणजी की शुरूआत हो रही है, जिसमें दिल्ली और तमिलनाडु की टीम आमने सामने है। धुल दिल्ली की तरफ से मैदान में हैं। वे अपने रणजी करियर का पहला मैच खेल रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी है और उसने यश को ओपनिंग के लिए भेजा। यश ने इस निर्णय को बखूबी साबित किया और ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए शतक जमा डाला।

dhull

धुल 97 पर थे तो मिला जीवनदान

यश धुल जब आज मैच में 97 रन पर बैटिंग कर रहे थे, तो एम. मोहम्मद नाम के गेंदबाज ने उनको आउट कर दिया।  लेकिन वह गेंद अंपायर द्वारा नो-बॉल करार दी गई जिससे धुल को अपना शतक पूरा करने के लिए एक और मौका मिल गया, और उसके बाद यश ने कोई चूक नहीं दिखाई और शतक पूरा करने के बाद 113 रन पर आउट हुए। इस पारी पर विपक्षी खेमे ने भी धुल की प्रशंसा की है। गौरतलब है कि इस बार रणजी दो फेज में आयोजित किया जाएगा, जो प्री-आईपीएल और पोस्ट आईपीएल होगा। यानी कि पहला चरण आईपीएल से पहले होगा और दूसरा चरण आईपीएल के बाद आयोजित होगा।