newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yashasvi Jaisawal Double Century: लगातार दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने ठोका दोहरा शतक, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सरफराज ने भी खूब दिया साथ

Yashasvi Jaisawal Double Century: यशस्वी ने मैच के चौथे दिन एंडरसन की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के भी लगाए। भारत ने जब लंच ब्रेक लिया था, उस वक्त यशस्वी जायसवाल 149 रन बनाकर खेल रहे थे।

राजकोट। गुजरात के राजकोट में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल का शाहाकार देखने को मिला। यशस्वी जायसवाल ने अपने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम में टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन बनाए थे। आज फिर दोहरा शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने खुद को टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मजबूत खंबा घोषित कर दिया है। यशस्वी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा। यशस्वी के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

यशस्वी ने मैच के चौथे दिन एंडरसन की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के भी लगाए। भारत ने जब लंच ब्रेक लिया था, उस वक्त यशस्वी जायसवाल 149 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाने का शानदार काम कर दिखाया। वहीं, भारत की तरफ से पहला टेस्ट मैच खेलने वाले सरफराज ने भी बढ़िया बैटिंग की और दोपहर तक उन्होंने अर्धशतक लगा दिया था। इसी मैच की पहली पारी में भी सरफराज ने अच्छी बैटिंग की थी और इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करते हुए 62 रन बनाए थे।

आज मैच शुरू होने के बाद भारत को शुभमन गिल के विकेट गिरने का झटका लगा। शुभमन गिल 91 रन पर रन आउट हो गए। शुभमनन ने कुलदीप यादव के साथ इससे पहले 55 रन की साझेदारी की। कुलदीप ने 27 रन बनाए और आउट हुए। शुभमन गिल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल मैदान में उतरे और उन्होंने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन कर क्रिकेट फैंस की वाहवाही बटोरी। यशस्वी जायसवाल शनिवार को कमर में दर्द की वजह से 133 गेंद में 104 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे। उस वक्त तक अपनी पारी में यशस्वी ने 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे।