newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yuvraj Singh: युवराज सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- पब्लिक डिमांड पर पिच पर आ रहा हूं वापस, देखें वीडियो

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमी और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद क्रिकेट मैदान पर अपनी वापसी का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने पिच पर वापसी की घोषणा की है। उन्होंने …

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमी और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद क्रिकेट मैदान पर अपनी वापसी का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने पिच पर वापसी की घोषणा की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए तहा कि पब्लिक डिमांड पर वो पिच पर वापसी कर रहे हैं। हालांकि वो किस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं उन्होंने इसका नाम नहीं बताया है।

युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई धुआंधार पारी खेलने का वीडियो डाला है। बता दें कि उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 127 गेंद पर 21 चौके और 3 छक्के की मदद से 150 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”भगवान आपका भाग्य तय करता है। जनता की मांग पर मैं फरवरी में पिच पर वापस आऊंगा। आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। समर्थन करते रहें यह हमारी टीम है और एक सच्चा प्रशंसक मुश्किल वक्त में भी टीम का साथ नहीं छोड़ता। जय हिंद।”

वीडियो के मुताबिक, युवराज ने अपनी वापसी का ऐलान फरवरी में किया है। हालांकि किस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं उन्होंने इसका नाम नहीं बताया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रोड सेफ्टी सीरीज से वो वापसी कर सकते हैं।

बता दें कि पिछली बार भी उन्होंने रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लिया था और शानदार प्रदर्शन किया था। युवराज सिंह के अलावा इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ जैसे पूर्व क्रिकेटर भी हिस्सा लेते हैं। इनके अलावा दुनियाभर के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं।