newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आरोग्य सेतु ऐप के नाम एक और रिकॉर्ड, दुनियाभर के Apps को दी टक्कर

इस ऐप आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर फोन में इंस्टॉल करना होगा। आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने के बाद पहली बार इसे ओपन करेंगे तो कुछ परमिशंस भी देनी होंगी।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण बचने की जानकारी देने वाला सरकारी ऐप आरोग्य सेतु को लेकर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शनिवार को जानकारी दी कि यह ऐप मई में भी दुनिया के टॉप 10 डाउनलोड किए गए मोबाइल ऐप में से एक बना रहा। बता दें कि
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की थी।

pm modi Aarogya Setu
अपने ट्वीट में अमिताभ कांत ने ट्वीट किया, ‘आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किए जाने के बाद मई में लगातार दूसरे महीने दुनिया भर में शीर्ष 10 डाउनलोड किए गए मोबाइल ऐप में से एक बना हुआ है। भारत ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए प्रभावी ढंग से टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के मामले में दुनिया की अगुवाई की है।’

Arogy Setu

इस ऐप आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर फोन में इंस्टॉल करना होगा। आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने के बाद पहली बार इसे ओपन करेंगे तो कुछ परमिशंस भी देनी होंगी। यह ऐप आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर आप पर संक्रमण का खतरा है।