newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jolt To Elon Musk!: एक पोस्ट पड़ रहा एलन मस्क को भारी, एक्स को 7.5 अरब डॉलर के नुकसान के आसार

वहीं, एक्स ने इस मामले में मीडिया वॉचडॉग ग्रुप ‘मीडिया मैटर्स’ पर केस भी किया है। एक्स ने आरोप लगाया है कि मीडिया मैटर्स ने उसे बदनाम किया। मीडिया मैटर्स ने ही खबर दी थी कि एप्पल, ओरेकल जैसे कई बड़े ब्रांड ने हिटलर और नाजी पार्टी से संबंधित पोस्ट एक्स पर डिस्प्ले किए।

वॉशिंगटन। एक्स, स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का एक पोस्ट एक्स पर भारी पड़ता दिख रहा है। एक्स के बारे में बताया जा रहा है कि इस साल के आखिर तक उसे 7.5 अरब डॉलर का नुकसान एलन मस्क के पोस्ट के कारण हो सकता है। इसकी बड़ी वजह विज्ञापन देने वाली कंपनियां हैं। एलन मस्क के एक्स पर पोस्ट के बाद से कई बड़ी मार्केटिंग कंपनियों ने सोशल मीडिया साइट पर विज्ञापन देना रोक दिया है। एलन मस्क पर अपने इस पोस्ट के कारण यहूदी विरोधी होने के आरोप लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सब एलन मस्क के एक ट्वीट के चलते हो रहा है, जिसे लेकर मस्क पर यहूदी विरोधी होने के आरोप लगे हैं। एलन मस्क ने हाल ही में एक एक्स पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने यहूदी विरोध का वीडियो शेयर किया था। यहूदी विरोधी पोस्ट को लाइक करते हुए एलन मस्क ने लिखा था कि आपने असल सच्चाई बताई है। एक्स पर यही पोस्ट अब एलन मस्क की कंपनी के लिए जी का जंजाल बन गई है। यहां तक कि अमेरिका की सरकार ने भी इसे गलत बताया था।

elon musk1

एलन मस्क के पोस्ट की अमेरिका सरकार ने आलोचना की थी और इसपर नाराजगी जताई थी। अब खबर है कि एलन मस्क के एक्स पर यहूदी विरोधी पोस्ट के कारण वॉर्नर ब्रदर्स और वॉल्ट डिजनी समेत तमाम बड़ी कंपनियों ने अपना विज्ञापन बंद कर दिया है। अमेरिका की मीडिया के मुताबिक एक्स पर 200 से ज्यादा विज्ञापन रोके गए हैं। विज्ञापन देने वाली अमेजन, कोका कोला और माइक्रोसॉफ्ट ने भी एक्स पर अपनी मार्केटिंग रोकी है। इन विज्ञापनों के बंद होने से एक्स की कमाई पर गहरा असर पड़ने वाला है और पहले से ही एक्स के लिए पैसा जुटाने की तमाम कोशिश कर रहे एलन मस्क को ये भारी पड़ता दिख रहा है। फिलहाल एक्स का 1.1 करोड़ डॉलर का राजस्व खतरे में बताया जा रहा है। जिसमें दिसंबर के महीने में काफी बढ़ोतरी होने के आसार जताए गए हैं।

gaza
गाजा में इजरायल के हमले के बाद एलन मस्क ने एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी। खबर है कि इसी वजह से तमाम कंपनियों ने विज्ञापन बंद किए हैं।

वहीं, एक्स ने इस मामले में मीडिया वॉचडॉग ग्रुप ‘मीडिया मैटर्स’ पर केस भी किया है। एक्स ने आरोप लगाया है कि मीडिया मैटर्स ने उसे बदनाम किया। मीडिया मैटर्स ने ही खबर दी थी कि एप्पल, ओरेकल जैसे कई बड़े ब्रांड ने हिटलर और नाजी पार्टी से संबंधित पोस्ट एक्स पर डिस्प्ले किए। इसी पर एक्स ने मीडिया मैटर्स को कोर्ट में घसीटा है। एक्स यानी पहले के ट्विटर को जबसे एलन मस्क ने खरीदा है, तभी से कंटेंट पर नजरदारी घटने और विवादित व घृणा बढ़ने वाले पोस्ट की संख्या में तेजी आने का भी आरोप लग रहा है।