newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Musk’s Twitter Deal: डील से पहले ट्विटर के हेडक्वॉर्टर पहुंचे एलन मस्क, हाथ में पकड़े थे हैरत में डालने वाली चीज! देखिए Video

ट्विटर को इस्तेमाल करने वालों की बात करें, तो दुनियाभर में करीब 260 करोड़ लोग इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया में ट्विटर बहुत लोकप्रिय है। हालांकि, चीन और उत्तर कोरिया जैसे देशों में ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता। ट्विटर ने ब्लू टिक के जरिए अकाउंट्स को वैरीफाई भी करना शुरू किया।

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर के लिए शुक्रवार का दिन अहम होने वाला है। इस दिन से ये माइक्रोब्लॉगिंग साइट टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की हो जाएगी। ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क 44 अरब रुपए खर्च कर रहे हैं। इसके लिए बैंकों और अन्य निवेशकों से भी उन्होंने फंड जुटाया है। बहरहाल, ट्विटर से डील के ठीक पहले बुधवार को एलन मस्क अचानक इस कंपनी के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वॉर्टर पहुंचे। उनके हाथ में एक सिंक था। एलन ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लोकेशन को ट्विटर हेडक्वॉर्टर भी दिखाया। साथ ही वीडियो पोस्ट कर लिखा ‘एंटरिंग ट्विटर एचक्यू- लेट दैट सिंक इन!’

एक तरफ एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के लिए तैयार हैं। वहीं, इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के कर्मचारी चिंता में हैं। कर्मचारियों की चिंता छंटनी को लेकर है। पहले खबर आई थी कि मस्क जब ट्विटर को खरीद लेंगे, तो वो दो-तिहाई कर्मचारियों की छंटनी कर सकते हैं। इसी के खिलाफ ट्विटर के कर्मचारियों ने पिछले दिनों खुला खत लिखा है। इस खत में कर्मचारियों ने छंटनी की किसी भी योजना का विरोध किया है। अब इस बारे में मस्क क्या फैसला लेते हैं, ये अगले एक-दो हफ्ते में साफ हो जाएगा, लेकिन ये भी तय लग रहा है कि अगर छंटनी हुई, तो ट्विटर के कर्मचारी आंदोलित हो सकते हैं। छंटनी का साया इसलिए भी मंडरा रहा है, क्योंकि दुनिया में मंदी की आहट तेज है। ट्विटर में करीब 7500 कर्मचारी काम करते हैं।

twitter

ट्विटर को इस्तेमाल करने वालों की बात करें, तो दुनियाभर में करीब 260 करोड़ लोग इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया में ट्विटर बहुत लोकप्रिय है। हालांकि, चीन और उत्तर कोरिया जैसे देशों में ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता। ट्विटर ने ब्लू टिक के जरिए अकाउंट्स को वैरीफाई भी करना शुरू किया। वहीं, मस्क की योजना है कि ट्विटर में आप अपने पोस्ट को एडिट भी कर सकें। इसकी भी टेस्टिंग चल रही है।